ग्वालियर व्यापार मेले के उद्घाटन समारोह में CM मोहन यादव का ऐलान, कहा-इसे विश्वस्तरीय बनाया जाएगा

Gwalior Vyapar Mela: ग्वालियर व्यापार मेला वैसे तो बीते 25 दिसंबर से शुरू हो चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को इसका औपचारिक शुभारंभ किया. यह मेला 25 फरवरी तक चलेगा, जहां देश भर से आए व्यापारियों द्वारा अपना व्यापार किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को ग्वालियर व्यापार मेले का औपचारिक शुभारंभ किया.

Gwalior Trade Fair Inaugurated by CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) गुरुवार को ग्वालियर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने ग्वालियर व्यापार मेले (Gwalior Trade Fair) का औपचारिक शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर (Gwalior) व्यापार मेले को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा, इसके लिए वह प्रयास करेंगे. व्यापार मेले के उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी मौजूद थे.

बता दें कि ग्वालियर व्यापार मेला वैसे तो 25 दिसंबर से शुरू हो चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार, 4 जनवरी को इसका औपचारिक शुभारंभ किया. यह मेला 25 फरवरी तक चलेगा, जहां देश भर से आए व्यापारियों द्वारा अपना व्यापार किया जाएगा.

Advertisement

सरकार करेगी विशेष प्रयास

करीब 125 साल पुराने ग्वालियर व्यापार मेले के उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले का ऐतिहासिक इतिहास रहा है. स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने इस मेले की स्थापना की थी और एक शतक से अधिक समय से यह मेला अपनी भव्यता लिए हुआ है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि मेले को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाए. जिसके लिए सरकार विशेष प्रयास करेगी.

Advertisement

व्यापार मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामाजिक अधिकारिता और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह समेत बीजेपी के अन्य नेता मौजूद रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें - संगीत नगरी ग्वालियर में निकली CM मोहन यादव की 'जन आभार यात्रा', केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी हुए शामिल

ये भी पढ़ें - ग्वालियर में बीएससी फाइनल ईयर के छात्र ने खुद को मारी गोली, जानें क्या है पूरा मामला?

Topics mentioned in this article