मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंझौली के राहुल को दिलाया न्याय, अस्पताल पर लगाया जुर्माना, जानें क्या है मामला

MP NEWS:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज समाधान ऑनलाइन के माध्यम से मंझौली निवासी राहुल सिंह ठाकुर की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाया. गैलेक्सी अस्पताल द्वारा आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद किडनी स्टोन के ऑपरेशन के लिए 41 हजार रुपये की वसूली की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP NEWS:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज समाधान ऑनलाइन के माध्यम से मंझौली निवासी राहुल सिंह ठाकुर की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाया. गैलेक्सी अस्पताल द्वारा आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद किडनी स्टोन के ऑपरेशन के लिए 41 हजार रुपये की वसूली की गई थी.

राहुल सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा को जांच के निर्देश दिए. जांच के बाद गैलेक्सी अस्पताल ने 41 हजार रुपये की वसूली की गई राशि चेक के माध्यम से वापस की.

गैलेक्सी अस्पताल पर 82 हजार रुपये का जुर्माना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस मामले में गैलेक्सी अस्पताल पर 82 हजार रुपये का जुर्माना लगाने और 719 दिनों की देरी के लिए राहुल सिंह को 5 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करने का आदेश दिया.

डॉ. यादव ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र नागरिकों को नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिलना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मरीजों से अतिरिक्त राशि वसूलने की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री का यह निर्णय सरकार की जनता-हितैषी मंशा को दोहराता है, जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब और जरूरतमंदों को वित्तीय बोझ से मुक्त चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की जाती हैं.
 

ये भी पढ़ें: पीथमपुर के कई इलाकों में इंटरनेट बंद, बिगड़ते माहौल के बीच डीजीपी और एडीजी की हुई बैठक