MP News: अब माननीयों को नहीं होगी कोई परेशानी, मंत्रालय और सीएम हाउस से निकलते ही मिलेगी 'उड़न खटोला' की सेवा

MP Latest News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विमानन विभाग की समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए कि मंत्रालय और सीएम हाउस के पास हेलीपैड बनाना जरूरी है, ताकि जनता की परेशान दूर हो सके. दरअसल, मंत्रालय और सीएम हाउस में VIP मूवमेंट की वजह से ट्रैफिक रोकना पड़ता है, जिससे जनता को काफी परेशानी होती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार ने माननीयों को किसी भी तरह की परेशानी और ट्रैफिक जाम से निजात देने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार ने माननीयों को दफ्तर से निकलते ही हवाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए मंत्रालय और सीएम हाउस के पास हेलीपैड बनाने का फैसला किया है.

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विमानन विभाग की समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रालय और सीएम हाउस के पास हेलीपैड बनाना, इसलिए जरूरी है, ताकि जनता की परेशान दूर हो सके. दरअसल, मंत्रालय और सीएम हाउस में VIP मूवमेंट की वजह से ट्रैफिक रोकना पड़ता है, जिससे जनता को परेशानी होती है.

हेलीपैड बनने से समय की होगी बचत

मंत्रालय और सीएम हाउस के नजदीक हेलीपैड बनाने के फैसले को जरूरी बताते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि  
जनता की परेशानी को देखते हुए ये निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हेलीपैड बनने से समय की भी बचत होगी. इस मौके पर सीएम यादव ने ये भी निर्देश दिया कि सभी जिलों में हवाई पट्टियों और हेलीपैड का विकास किया जाए.

कनेक्टिविटी बढ़ाने के भी दिए निर्देश

इसके साथ ही मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पर्यटन बढ़ाने में हवाई यातायात बेहद जरूरी, इसलिए प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाएं. उन्होंने विमानन विभाग के अफसरों से कहा कि प्रदेश को क्षेत्रीय विमानन केंद्र बनाने के लिए प्रयास करें. साथ ही प्रदेश में पायलट एवं क्रू ट्रेनिंग सहित विश्वविद्यालयों को रोजगारपरक कोर्स चलाने के लिए प्रोत्साहित करें.

Advertisement

सीएम ने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष के अंत तक 75 लाख यात्रियों द्वारा हवाई यात्रा का अनुमान है. उज्जैन और शिवपुरी में नए हवाई अड्डे के विकास के लिए कार्रवाई को भी तेज करें. 

Topics mentioned in this article