मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रों और प्रोफेसरों को भारतीय संविधान में आस्था रखने की दिलाई शपथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इंदौर में डॉ. आंबेडकर जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान के लोकतांत्रिक परम्पराएं, राष्ट्र की एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dr. Ambedkar Jayanti: डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती एवं भारतीय संविधान सभा के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इंदौर के रवीन्द्र नाट्यगृह में आम नागरिक शपथ विधि समारोह का आयोजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि आज भारतीय संविधान सभा के जनक डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती है, जिन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डॉ. यादव ने आगे कहा कि भारत को आजादी एक दिन में नहीं मिली. इसके लिए हमें वर्षों संघर्ष करना पड़ा. पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी से लेकर कई क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर वर्षों की गुलामी की बेड़ियों से देश को आजाद कराया. भारत के संघर्ष का कार्य एक हजार वर्ष से भी अधिक पुराना है.

Advertisement

एकता और अखंडता की दिलाई शपथ

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान के लोकतांत्रिक परम्पराएं, राष्ट्र की एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई. छात्रों ने मेरा संविधान मेरा भारत के उदघोष लगाए. इस दौरान डॉ. यादव छात्रों और प्रोफेसरों से मिले और संविधान विषय पर संवाद किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दबंगों ने पहले युवती का किया अपहरण, फिर परिजनों के शिकायत करने पर किडनैपर के नाराज रिश्तेदारों ने बरपाया कहर

Advertisement
Topics mentioned in this article