Chhindwara : मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को भैंसाकलां के ग्रामीण प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे. इस दौरान सुखमान उईके अपने 9 साल के बेटे नितिन के साथ नाले में नहाने चला गया. सुखमान कपड़े उतार रहा था, उस दौरान नितिन पानी में उतर गया. जब तक सुखमान की नजर बच्चे पर पड़ी तब तक वह डूब चुका था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो
छिंदवाड़ा:

Madhya Pradesh News: हर्रई थाना क्षेत्र में दो दिनों में दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. गुरुवार को गांव भैंसाकलां में प्रतिमा विसर्जन के बाद गांव के नाले में पिता के साथ नहाने गया एक बालक पानी में डूब गया. वहीं, दूसरी घटना गांव खमतरा में शुक्रवार दोपहर की है. यहां नहाते वक्त एक बालक पानी में डूब गया.

ये भी पढ़ें- Balaghat : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी नक्सली मारा गया

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को भैंसाकलां के ग्रामीण प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे. इस दौरान सुखमान उईके अपने 9 साल के बेटे नितिन के साथ नाले में नहाने चला गया. सुखमान कपड़े उतार रहा था, उस दौरान नितिन पानी में उतर गया. जब तक सुखमान की नजर बच्चे पर पड़ी तब तक वह डूब चुका था.

दूसरी घटना गांव खमतरा की है. यहां शुक्रवार को 14 वर्षीय निलेश पिता रामकुमार सोनवानी शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे 13 वर्षीय दोस्त सुरेन्द्र के साथ तालाब में नहाने गया था. नहाते वक्त पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. दोस्त सुरेन्द्र ने आसपास मौजूद लोगों और परिजनों को जानकारी दी. परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर निलेश का शव पानी से बाहर निकाला. 

ये भी पढ़ें- Indore: गणेश विसर्जन करने गए 3 बच्चों की पानी में डूबने से मौत, शव बरामद

Topics mentioned in this article