छिंदवाड़ा: भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, अमरवाड़ा में 4 साल की बच्ची नाले में बही

एमपी के छिंदवाड़ा में भारी बारिश के बीच 4 साल की एक बच्ची नाले में बह गई. ग्रामीणों ने अपने स्तर से बच्ची की तलाश की, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है. परिजनों ने बेटी की तलाश के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नाले में बही बच्‍ची
छिंदवाड़ा:

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जिले के अमरवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है. खेतों में पानी जमा हो गया है. इससे किसानों को फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है. इस बीच अमरवाड़ा के सेजा गांव से 4 साल की एक बच्ची के नाले में बह जाने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार सेजा निवासी रामस्वरूप वर्मा की 4 साल की बेटी सुहानी वर्मा शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे अपनी बड़ी बहन करिश्मा के साथ शौच करने के लिए नाले की तरफ गई थी. उसी दौरान वह नाले में बह गई.

सुहानी को नाले में बहता देख उसकी बहन करिश्मा जोर-जोर से चिल्लाई, लेकिन सुहानी पानी के तेज बहाव में काफी आगे निकल चुकी थी. बेटी के नाले में बहने की बात सुनते ही पिता स्वरूप वर्मा घर के पीछे नाले के ऊपर बने स्टॉप डैम की तरफ दौड़कर गए, लेकिन सुहानी पानी में नहीं दिखी.

बड़ी बहन करिश्मा ने बताया कि वह नदी किनारे शौच करने गई थी, तभी सुहानी नाले के किनारे पानी के तेज बहाव के पास चली गई और खेलते-खेलते नाले के तीव्र प्रभाव पानी में बह गई. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची को पानी में काफी दूर तक बहते हुए देखा.

Advertisement

बच्ची के पिता ने लगाई प्रशासन से गुहार

मासूम बच्ची के पिता रामस्वरूप वर्मा ने नाले में खोजबीन की, लेकिन बच्ची कहीं भी दिखाई नहीं दी. ग्रामीणों ने बताया कि सेजा गांव से बहने वाला यह नाला आगे जाकर ठेल नदी में मिल जाती है. बारिश के बाद अभी ठेल नदी में भी काफी तेज बहाव है. ऐसे में बच्ची की तलाश अभी तक अधूरी है. शाम होने के कारण ग्रामीण भी सुहानी को तलाश नहीं पाए. परिजनों ने पुलिस थाने अमरवाड़ा पहुंचकर मामला दर्ज कराया है और प्रशासन से गुहार लगाई है कि गोताखोरों को बुलाकर बच्ची की खोजबीन कराई जाए.

Advertisement

ये भी पढ़े: अंबिकापुर: किसानों को अमानक खाद खरीदने के लिए मजबूर करने के खिलाफ BJP का प्रदर्शन

Topics mentioned in this article