Dangerous Chinese Kite String: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मकर संक्रांति के दिन एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची जानलेवा चाइनीज मांझे की शिकार होकर बुरी तरह घायल हो गई. चाइनीज मांझे की शिकार हुई मासूम का गला कटने से आहार नली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे अभी वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.
ये भी पढ़ें- Poisoned Sweets: होटल में लावारिस पड़ी मिली मिठाई खा गए लोग, अब तक अज्ञात थैले की मिठाई से तीन लोग गवां चुके हैं जान!
मांझे से कटी 4 वर्षीय मासूम की आहार नली, नागपुर रेफर किया गया
रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को मकर संक्रांति त्योहार के उत्साह के बीच प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने एक परिवार की मासूम बच्ची को अपने चपेट में तब ले लिया जब मासूम अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर कहीं जा रही थी. बताया जाता है चलती हुई गाड़ी के बीच अचानक मांझा मासूम के गले में फंस गई, जिससे पीड़ित की आहार नली कट गई.
अचानक गले में आ फंसा चाइनीज मांझा और आहार नली कट गई
हादसा जिले के लिंगा क्षेत्र के निवासी सोनू दाढ़े की 4 वर्षीय बेटी ध्रुवी दाढ़ें के साथ हुआ. बाइक पर सवार पीड़िता पिता के साथ घूमने जा रही थी कि अचानक उसके गले में चाइनीज मांझा आ फंसा, जिससे बच्ची की आहार नली कट गई. लहूलुहान हालत में मासूम को तत्काल नागपुर रेफर किया गया, जहां वह जिंदगी की जंग लड़ रही है.
ये भी पढ़ें-डिप्टी सीएम का फर्जी प्रतिनिधि गिरफ्तार, झूठे Govt. Jobs एड से करता था ठगी, पुलिस के चंगुल में ऐसे फंसा?
ये भी पढ़ें- Honor Killing: बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता बन गया हैवान, मायके बुलाकर नवविवाहिता की गोली मारकर की हत्या
प्रतिबंध और जागरुकता के बाद धड़ल्ले से हो रहा मांझे का उपयोग
गौरतलब है प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को लेकर पुलिस की कार्रवाई और जागरूकता अभियानों के बावजूद शहर में खूनी मांझे का अवैध उपयोग थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना चाइनीज मांझे के शिकार हुए लोगों की खबरें दर्शाती है कि एक्शन और रिएक्शन में कही कोई कमी तो है, जिससे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ऑपरेशन थिएटर में जिंदगी की जंग लड़ रही है 5 वर्षीय मासूम
फिलहाल, नागपुर स्थित वेदांता अस्पताल में भर्ती मासूम ऑपरेशन थिएटर में है, जहां उसकी जिंदगी बचाने की कोशिश में चिकित्सक जूझ रहे हैं. पेशे से कंप्यूटर ऑपरेटर मासूम के पिता बेटी के साथ हुआ हादसे के बाद सदमे हैं. स्थानीय सांसद विवेक बंटी साहू ने बच्ची के पिता को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें-सीधी की बेटी अनामिका बनेगी डाक्टर, सीएम मोहन से लगाई थी गुहार, अब नीट की तैयारी का सारा खर्च उठाएगी सरकार
चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे लोगों पर ड्रोन से नजर रख रही पुलिस
उल्लेखनीय है चाइनीज़ मांझे का कोई उपयोग न कर सके इसलिए मकर संक्रांति पर भी पुलिस लोगों की छत पर जा- जा कर जांच करती रही, वाहनों से अनाउंसमेंट करती रही. ड्रोन से निगरानी करती रही. बावजूद चार लोग इस मांझे का शिकार हो गए, जिससे पुलिस की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है.