Chhindwara Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) के परासिया के सिद्धबाबा ढाना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शराब के नशे में बेटे ने अपने ही पिता की डंडे और धारदार हथियार से बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई इतनी गंभीर थी कि 58 वर्षीय पिता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पप्पू मौके से फरार हो गया.
शराब के नशे में युवक ने लाठी-डंडे से पीटा
वृद्ध का शव घर में मिला, जबकि घायल अवस्था में उसे पहले सड़क से घसीटकर अंदर लाया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना रविवार रात की है.
सड़क से घसीटकर घर में रखा शव
मृतक का नाम मिठाईलाल परतेती है और वो मजदूरी करता था. बताया जा रहा है कि रविवार रात पिता बेटे ने शराब पी थी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बेटे पप्पू परतेती ने हमला कर दिया. देखते ही देखते पप्पू ने डंडे और धारदार हंसिए से पिता की पिटाई कर दी. हमले में मिठाईलाल बुरी तरह घायल हो गए. घायल पिता को सड़क से घसीटकर घर के अंदर लाया, जहां उसकी मौत हो गई.
मौके से एक हंसिया भी बरामद
शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल आरोपी मौके से फरार है. जांच में जुटी पुलिस घर को सील कर दिया गया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को मौके से एक हंसिया भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़े: CBSE 12 Result 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम जारी, यहां चेक करें रिजल्ट