Cough Syrup: छिंदवाड़ा में कफ सिरप मामले में SIT ने की पांचवी गिरफ्तारी, 3 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस भी निरस्त  

Cough Syrup Death Case: छिंदवाड़ा कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में एसआईटी ने पांचवीं गिरफ्तारी कर ली है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एसआईटी ने जहरीले कफ सिरप से 23 बच्चों की मौत के मामले पांचवी गिरफ्तारी की है. छिंदवाड़ा एसआईटी की पांच सदस्यीय टीम ने चेन्नई में श्रीसन फार्मा की केमिकल एनालिस्ट के.माहेश्वरी को ट्रांजिड रिमांड पर लिया है.

कई साक्ष्य मिले हैं 

एसआईटी ने कोल्डरिफ सिरप मामले में मेडिकल के अपना  मेडिकल फार्मासिस्ट सौरभ जैन और होलसेलर न्यू अपना फार्मा राजेश जैन को हिरासत में लेकर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इनके चेन्नई के दफ्तर फैक्ट्री और आवास से बहुत सारे साक्ष्य मिले हैं.कुछ दिनों में दो से तीन और गिरफ्तारी होगी.

 3 और औषधि विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त

जिले के परासिया स्थित पारस मेडिकल स्टोर परासिया, रसेला मेडिकल स्टोर परासिया एवं श्रीवास्तव मेडिकल स्टोर परासिया के निरीक्षण किए गए थे. जांच में यह पाया गया कि इन तीनों मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा दूषित औषधि-Coldrif, बैच नं. SR-13 का विक्रय किया गया था और उनके द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के विरुद्ध त्रुटिपूर्ण बिल जारी किए गए. 14 अक्टूबर को इन तीनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किए गए हैं. आदेश की प्रतियां मेडिकल स्टोर संचालकों को तामील करवाकर अथवा दुकानों के शटर पर चस्पा कर दुकान को सील बंद करने की कार्रवाई की गई.

ये भी पढे़ं जूते की माला पहनाने वाले सवाल पर भड़के विधायक,पत्रकार से पूछ लिया आप किस पक्ष से हैं ? 

Advertisement

Topics mentioned in this article