एच5एन1 से संक्रमित बिल्लियों के मालिकों के जांच की आ गई रिपोर्ट, डॉक्टर्स ने किया ये खुलासा 

Cats Infected H5N1: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एच5एन1 से संक्रमित बिल्लियों के मालिकों की जांच हुई है. उनकी रिपोर्ट को लेकर डॉक्टर्स ने खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं डॉक्टर्स ने इस बारे में क्या कहा? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cats Infected H5N1:मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एच5एन1 से संक्रमित बिल्लियों के मालिकों की जांच हुई.इसकी रिपोर्ट भी गई है. डॉक्टर्स के मुताबिक एच5एन1से संक्रमित तीन से चार बिल्लियों के मालिकों में यह बीमारी नहीं है. इस रिपोर्ट के आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है.  

प्रदेश के पशुपालन विभाग के निदेशक पीएस पटेल ने बताया कि जनवरी में छिंदवाड़ा से भोपाल में आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान को भेजे गए तीन से चार बिल्लियों के रक्त, नाक और अन्य नमूने एच5एन1 के लिए सकारात्मक आए हैं.हालांकि, उनके मालिकों का परीक्षण नकारात्मक आया है.

उन्होंने कहा कि बिल्लियों में पुष्टि के बाद मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मालिकों का अलग रहवास कर दिया था और उनकी निगरानी की थी.

निदेशक पीएस पटेल ने कहा कि हालांकि हमने अपनी सतर्कता कम नहीं की है. हम समय-समय पर छिंदवाड़ा और मध्यप्रदेश के अन्य स्थानों से बिल्लियों और पक्षियों के नमूने भेज रहे हैं, लेकिन उनमें से किसी में भी एवियन वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की आ गई तारीख, इस दिन होंगे चुनाव, जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू

Advertisement

ये है मामला 

दरअसल छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू (H5N1) का पहला मामला घरेलू बिल्लियों में सामने आया था. तीन बिल्लियों की मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद जब जांच की गई तो उनमें बर्ड फ्लू के वायरस का संक्रमण पाया गया था. इस मामले ने वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया और हड़कंप मच गया. बिल्लियों के मालिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई. हालांकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.  इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.     

ये भी पढ़ें Election Date: जिला-जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख तय, BJP या कांग्रेस जानें किसका पलड़ा है भारी?

Advertisement

Topics mentioned in this article