MP: रिश्वत ले रही BEO गिरफ्तार, छात्रावास अधीक्षकों से मांगी थी घूस, शिकायत के बाद हुई कार्रवाई 

MP News: छिंदवाडा जिले की बिछुआ की विकासखंड शिक्षा अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने 31 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में छात्रावास के अधीक्षकों से रिश्वत लेना बिछुआ की बीईओ को भारी पड़ गया. लोकायुक्त की टीम ने 31 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है. उनके खिलाफ पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

ये है मामला 

जानकारी के मुताबिक धनेगांव के छात्रावास अधीक्षक रमेश पराडकर ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि आदिवासी विभाग की विकासखंड शिक्षा अधिकारी रजनी आगामे विकासखंड बिछुआ के 12 छात्रावास अधीक्षकों से 50 सीटर के कमीशन की राशि 3000 रुपए प्रतिमाह और 100 सीटर के कमीशन की राशि 6000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से सितंबर और अक्टूबर माह की कमीशन की कुल राशि 96000 रिश्वत की मांग कर रही है. इसके डिमांड की रिकॉर्डिंग भी अधीक्षकों ने टीम को उपलब्ध कराई थी. इसके बाद इसे रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई. 

ये भी पढ़ें 

ऐसे दबोचा

रजनी अगामे रिश्वत की पहली किश्त 31000 रुपए लेने को तैयार हो गई थी. बिछुआ में रिश्वत ले ही रही थी कि टीम पहुंच गई और उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया.बीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. 

ये भी पढ़ें Naxal Killed BJP Leader: नक्सलियों ने BJP नेता की हत्या कर सड़क पर फेंका शव, किडनैप कर ले गए थे नक्सली

Advertisement
Topics mentioned in this article