मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. दरअसल, दोनों राज्यों में दिन में गर्मी का एहसास होने लगा है. मध्य में दिन के तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई, जबकि न्यूनतम तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है. वहीं अगले दो दिनों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. सोमवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बीते 24 घंटे के दौरान कैसा रहा मध्य प्रदेश का हाल
सोमवार को मध्य प्रदेश के मांडला में तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सिवनी में तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा. नर्मदापुरम में तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस, रतलाम में 35.6 डिग्री सेल्सियस, दमोह में 35.5 डिग्री सेल्सियस, धार में 35.5 डिग्री सेल्सियस और नरसिंहपुर में 35.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रायसेन में दर्ज किया गया, जबकि 12.2 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया. इधर, रीवा में 12.6 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 13.8 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में पारा 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
मध्य प्रदेश के इन 5 बड़े शहरों का पारा 30 डिग्री के पार
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के तापमान की बात करें तो भोपाल का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इंदौर का पारा 32.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में अधिकतम पारा 27.5 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में अधिकतम पारा 31.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि उज्जैन का अधिकतम पारा 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
इधर, मौसम विभाग ने 15 मार्च के बाद दिन के तापमान में 5 डिग्री तक की वृद्धि का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़े: Ujjain News: चोरी के शक में युवक को चौराहे पर खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस