Chhattisgarh News: जेल में बेटे को छुड़ाने के नाम पर आरक्षक ने महिला के साथ की शर्मनाक हरकत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दुर्ग के भिलाई-3 थाना के आरक्षक अरविंद मेंडे पर महिला ने लगाया गंभीर यौन उत्पीड़न का आरोप. आरोपी को निलंबित कर पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक मामला. बजरंग दल ने थाने पर प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

 Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. भिलाई-3 थाना में पदस्थ आरक्षक अरविंद मेंडे पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि आरक्षक ने उसके जेल में बंद बेटे को छुड़ाने के नाम पर उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला.

महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने कहा कि वह मासिक धर्म में है, तो आरक्षक ने उस पर विश्वास न करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट को छूकर जांच करने की शर्मनाक हरकत की. घटना की जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुल‍िस थाने में जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोपी आरक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

महिला ने बताया, “मेरा बेटा जेल में बंद है. उसे छुड़वाने का भरोसा देकर अरविंद सर ने मुझे चरोदा बस स्टैंड के पास बुलाया. वहां उन्होंने कहा कि किसी अनजान जगह पर बात करनी है और मुझे अपने साथ ले गए. उस जगह पर उन्होंने मेरे साथ गलत हरकतें कीं. उन्होंने मेरे सीने को छुआ और जब मैंने बताया कि मेरा मासिक धर्म चल रहा है, तो उन्होंने मेरे प्राइवेट पार्ट को भी छूकर जाँचने की कोशिश की. मेरे विरोध करने के बावजूद भी वह नहीं रुके. ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”

भिलाई सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरक्षक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है और विभागीय कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- IIT भिलाई में देर रात छात्रों का प्रदर्शन, बुनियादी सुविधाएं न होने से एंबुलेंस में हो गई थी छात्र की मौत

Advertisement

ये भी पढ़ें- शहीद आशीष शर्मा: इनके हाथों हुए वो एनकाउंटर, जिनकी हॉक फोर्स वाले आज भी करते हैं पढ़ाई, जल्‍द होनी थी शादी?

 ये भी पढ़ें- Ashish Sharma Shaheed: जनवरी में दूल्हा बनने वाले थे, शहादत से सूनी हुईं वो गल‍ियां जहां से गुजरनी थी बारात