Chatarpur Water Logging: अचानक जलमग्न हो गया छतरपुर का रामटौरिया, लोगों में मच गई अफरातफरी

Ramtauria Water Logging: छतरपुर जिले में एक नहर का पानी अचानक रहवासी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घर में पहुंच गया. अपने पैरों के नीचे पानी पाकर लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया. इसपर तहसीलदार ने निरक्षण की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्रामीण इलाके में पहुंच गया पानी

Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chatarpur) जिला के घुवारा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम रामटौरिया (Ramtauria) में बीला बांध परियोजना की नहर अब लोगों की मुसीबत और आफत बनती जा रही है. सिंचाई विभाग (Irrigation Department) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बीला बांध परियोजना की नहर बीला बांध से चलकर बम्हौरी खुर्द, हैदराबाद, बुड़ेरा गांव तक जाने वाली नहर के बीचों बीच से रामटौरिया के रमपुरा से गुंजौरा को जाने वाली नहर का पानी रामटौरिया के माइनर से आने वाला पानी अब ग्रामीणों की मुसीबत बन गया है. 

इस वजह से बाहर निकल रहा पानी

नहर-नालों की सफाई न होने और नहर पर कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण करने के कारण और तेज पानी आ जाने से रामटौरिया गांव का ग्वाल बाबा मोहल्ला तालाब बन गया है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही की वजह से पूरे गांव में पानी भर गया है. गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं. बताया जाता है कि बार-बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पानी भरे होने के कारण घरों को भी नुकसान पहुंच रहा है.

Advertisement

किसानों ने लगाया आरोप

स्थानीय किसानों का कहना है कि बांध पर तैनात कर्मचारियों ने नहर की सफाई और मरम्मत के बिना ही नहर में पानी छोड़ दिया, जिससे नहर कई जगह से टूटकर खस्ता हो गई है. जगह जगह नहर कचरे से भरी पड़ी है और पानी आगे नहीं पहुंच रहा है. कई जगहों से नहर टूट गई है. इससे लोगों के घरों में पानी का भराव है. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Crime: ये टीचर चोरी छिपे बनाता था शिक्षिकाओं के वीडियो, अब हुआ ये एक्शन, विभाग में मच गया हड़कंप

Advertisement

तहसीलदार ने कही ये बात 

पूरे मामले को लेकर घुवारा के तहसीलदार कपिल शर्मा ने कहा कि रामटौरिया के ग्वालबाबा मुहल्ला में जलभराव हो गया है. लोगों के घरों में पानी भर गया है. इस पूरे मामले की जानकारी आपके द्वारा प्राप्त हुई है. मैं अभी सिंचाई विभाग के एसडीओ से बात करता हूं. सुबह मौके का निरीक्षण भी करूंगा.

ये भी पढ़ें :- Anti Naxal Operation: नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, इतने IED बम किए बरामद