विज्ञापन

Anti Naxal Operation: नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, इतने IED बम किए बरामद

Kanker News: कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके के ग्राम अतखडियापारा के जंगल से जवानों नक्सल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां से कुल 8 IED बम बरामद कर नष्ट किए गए.

Anti Naxal Operation: नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, इतने IED बम किए बरामद
सुरक्षा जवानों ने IED बम किए नष्ट

IED Bomb Defused: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां के कोयलीबेड़ा इलाके के ग्राम अतखडियापारा के जंगल से सुरक्षा बल के जवानों ने कुल 8 IED बम बरामद कर उन्हें नष्ट किया है. इनमें से 7 नग टिफिन बम और 1 नग कुकर बम होना बताया गया. नक्सलियों के खिलाफ (Anti Naxal Operation) लगातार प्रदेश में सुरक्षा के जवान हमलावर रूप से काम कर रहे हैं.

नुक्सान पहुंचाने का था इरादा

जंगल के बीच में इस तरह से बम मिलने के बाद अंदेशा लगाई गई कि ये सुरभा जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंसा से नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया था. इन सभी 8 आईईडी बम को जवानों ने मौके पर ही नष्ट भी कर दिया.

ये भी पढ़ें :- MP Farmers: मंडी में किस बात की मजबूरी! कम दाम में किसान क्यों बेच रहे हैं अपनी उपज

टिफन और कुकर में बनाया था बम

नक्सलियों द्वारा जंगल के बीच में लगाए गए बम में 8 IED बम नष्ट किए गए. इनमें से 7 नग टिफिन बम थे और 1 नग कुकर बम था. इसको जवानों को नुक्सान पहुंचाने के इरादे से लगाया था और पहचान में न आ सके इसलिए टिफिन और कुकर के रूप में इसे बनाकर तैयार किया था.

ये भी पढ़ें :- तहसील ऑफिस का रीडर ले रहा है रिश्वत ! Video Viral होते ही मचा हड़कंप 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close