Chhatarpur Crime News: छतरपुर जिले का लुगासी गांव बीती रात एक ऐसी खौफनाक वारदात का गवाह बना. यहां शराब के नशे में बेटा ऐसा शैतान बना कि उसने न केवल अपने माता-पिता और मासूम भतीजे पर जानलेवा हमला किया, बल्कि बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी डंडे बरसाने से गुरेज नहीं किया. आधी रात को हुई इस हिंसा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर रही है.
नशे का तांडव और टूटते रिश्ते
घटना की शुरुआत शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुई, जब रवि अहिरवार नाम का युवक शराब के नशे में चूर होकर अपने घर पहुंचा. नशे की हालत में उसने अपने पिता महादेव अहिरवार और माता राजकुमारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. बुजुर्ग माता-पिता अपनी जान बचाकर लुगासी पुलिस चौकी पहुंचे और बेटे की शिकायत की. लेकिन उन्हें क्या पता था कि पुलिस के पास जाना उनके लिए और भी बड़ी मुसीबत बन जाएगा.
रास्ते में बिछाया हमले का जाल
जब माता-पिता शिकायत कर अपने नाबालिग भतीजे के साथ घर लौट रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे रवि ने उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. आरोपी ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए नाबालिग भतीजे के सिर पर डंडों से ताबड़तोड़ कई वार किए. मासूम भतीजा खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा. चीख-पुकार सुनकर जब पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तो आरोपी का गुस्सा सातवें आसमान पर था.
खाकी पर भी बरसाए डंडे
सूचना मिलते ही लुगासी चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जैसे ही आरक्षक जितेंद्र अहिरवार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, आरोपी और उसके सहयोगियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. इस हमले में आरक्षक जितेंद्र के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल, घायल नाबालिग और पुलिस आरक्षक दोनों को जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस की कार्रवाई और वायरल वीडियो
नौगांव थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हमले में रवि के साथ और कौन-कौन शामिल था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लाठी-डंडों से सरेराह आतंक मचाया गया. पुलिस अब इस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर वैधानिक कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: बेटी के बाल तेजी से झड़ रहे, रात में करती अजीब हरकतें, दंतेश्वरी मंदिर में पहुंची एक मां की दर्दभरी अर्जी