Stolen Mobiles Returned: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले की पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के "विशेष साइबर अभियान" के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के तहत 85 गुम हुए मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 25 लाख रुपये है. इन सभी डिवाइसों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया गया है. इस दौरान, मामले में सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो मोबाइल चोरी और अन्य साइबर अपराधों में शामिल रहे थे.
साइबर सेल ने चलाया स्पेशल अभियान
अभियान के तहत, छतरपुर पुलिस की साइबर सेल और विभिन्न थानों की टीमों ने मोबाइल गुम होने से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने सफलतापूर्वक 71 मोबाइल ट्रेस कर बरामद किया. इसके साथ ही, मोबाइल चोरी में शामिल कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन और 4 अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त की गईं हैं.
पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन
प्रेस वार्ता में मोबाइल मालिकों को मोबाइल वापस करते हुए एसपी अगम जैन ने आश्वासन दिया कि जिले में किसी भी प्रकार की वारदात और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें :- शादीशुदा महिला और बेटी की गला घोंटकर हत्या, लिव-इन पार्टनर ने दिया अंजाम
ये भी पढ़ें :- Big Accident: 12 साल के बालक ने स्टार्ट कर दी कार, ट्रेन के सामने पटरी पर पहुंची गाड़ी, ऐसे टला बड़ा हादसा