छतरपुर में कब्जे को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग, तलवार और पिस्टल के साथ दिखे बदमाश

Firing in Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई. बदमाश तलवार और पिस्टल के साथ दिखे, और घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छतरपुर जिले में दिनदहाड़े फायरिंग

Chhatarpur Crime: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बार फिर बदमाशों ने कोहराम मचाया. यहां कब्जे को लेकर वे दिनदहाड़े फायरिंग करते नजर आए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है. 

जानकारी के मुताबिक,  सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पन्ना नाका के पास एक मकान पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम को दिया. सीसीटीवी में दिख रहा है कि कुछ लोग हाथों में तलवार लिए हुए हैं. वहीं पिस्टल से घर के बाहर फायरिंग करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और सीएसपी मौके पर पहुंचे. वहीं उन्होंने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की. 

Advertisement

खिरवा में भी हुई थी फायरिंग 

बता दें कि छतरपुर जिले में हाल ही में फायरिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं. छतरपुर के ही खिरवा गांव में शनिवार को दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दोनों पक्षों के 16 लोग घायल हो गए. घटना महराजपुर थाना क्षेत्र में रात साढ़े 10 बजे हुई. सभी घायलों को पहले महाराजपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 'पक्का मकान बन गया है?' PM मोदी के सवाल पर मुस्कराए दल्लु राम बैगा और दिया ये जवाब