Chhatarpur: पुलिस ने अवैध कट्टा फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर बारीगढ़ के वार्ड नंबर 7 में अवैध कट्टा निर्माण की फैक्ट्री पर दबिश देकर हथियार बनाने का सामान सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. मुखबिर को मिली सूचना के आधार पर जुझारनगर थाना पुलिस ने बारीगढ़ नगर के वार्ड नंबर 7 में दबिश देते हुए अवैध कट्टा बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है. पुलिस को फैक्ट्री से हथियार बनाने का सामान और कुछ अवैध हथियार मिले हैं. इसके साथ पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. 

थाना प्रभारी बृजेंद्र चाचौदिया ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली कि बारीगढ़ के वार्ड नंबर 7 में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध कट्टा निर्माण की फैक्ट्री संचालित कर रहा है. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश देकर 33 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया.

भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद

पुलिस ने कार्रवाई में 315 बोर के 2 देशी कट्टे, 315 बोर के की आधे बने हुए 2 कट्टे, 315 बोर के 4 जिंदा कारतूस, 315 बोर का एक खाली खोखा, एक कट्टा का घोड़ा, कट्टे के 6 ट्रीगर, कट्टा बनाने का सांचा, बंदूक की बट, कट्टा की 2 नालें और कट्टा बनाने में उपयोग की एक जाने वाली लोहे की 4 प्लेट बरामद की हैं.

पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है.

इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि कट्टा का घोड़ा बनाने में उपयोग की जाने वाली 3 नग लोहे की पट्टी, कट्टे की 18 स्प्रिंग, फायर पिन की 2 पत्ती, बट बनाने में उपयोग किए जाने वाले लकड़ी के 4 गत्ते, 7 तरह की रेती, 1 ग्राइंडर, 7 ग्राइंडर प्लेट, 1 बरमा, 12 बरमा रॉड, 1 निहाई सहित भारी मात्रा में कट्टा बनाने का सामान बरामद किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों का पहला जत्था सुरक्षित दिल्ली पहुंचा, करीब 200 लोगों की हुई वतन वापसी

ये भी पढ़ें - BJP महिला मोर्चे का सम्मेलन रद्द : रिटर्निंग ऑफिसर ने नहीं दी अनुमति, धरी की धरी रह गई सारी तैयारियां

Advertisement