Chhatarpur Police: छतरपुर पुलिस ने 12 लाख रुपये के मोबाइल फोन किए रिकवर, कई जिलों में चला अभियान

Chhatarpur Police Action: छतरपुर पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं था. वजह थी उनकी खोई हुई मोबाइल फोन उन्हें वापस मिल गई थी. जिला एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 88 गुम हुए मोबाइल फोन रिकवर किए और उनके मालिकों को सौंपे. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छतरपुर में पुलिस ने किया 88 खोए हुए मोबाइल को उनके मालिकों को वापस

Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी अगम जैन (Agam Jain) ने पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन वापस लौटाएं. एसपी जैन ने बताया कि साइबर सेल और विभिन्न थानों की टीम ने मोबाइल गुम होने के संबंधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न कंपनियों के 88 मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया.

12 लाख रुपये की कुल कीमत

छतरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई के तहत कुल 88 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है. उक्त बरामद किए गए मोबाइल फोन मजदूर रिक्शा चालक, एनजीओ कर्मचारी, किसान, गृहिणी, आदि के थे, जिन्हें वापस लौटाया गया है. उक्त सभी मोबाइल फोन को विभिन्न जिलों से ट्रेस कर बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें :- मऊगंज कलेक्टर की अनुसरणीय पहल, केंद्र सरकार को नए जिले में केंद्रीय विद्यालय खोलने का भेजा प्रस्ताव

साइबर सेल की मदद से कार्रवाई

सभी मोबाइल फोन मालिकों ने मोबाइल फोन वापस मिलने पर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया. एसपी अगम जैन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उक्त कार्रवाई में एडिशनल एसपी विदिता डागर के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक किशोर पटेल प्रभारी सायबर सेल और पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कई जिलों से इन मोबाइल को बरामद किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- World Heritage Day: सांची से खजुराहो तक... MP टूरिज्म बोर्ड दे रहा है खास सुविधाएं, देखिए देश के दिल की विरासतें