Instagram Friendship: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्यार चढ़ा परवान, शादी तक पहुंच गई बात, अब थाने पहुंचे परिजनों ने खूब काटा बवाल

Chhatarpur Love Story: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद प्यार परवान चढ़ा तो उत्तर प्रदेश की 19 वर्षीय अनीता अनुरानी और ओरक्षा के 21 वर्षीय अनिल परिहार ने कोर्ट में मैरिज कर लिया, लेकिन एकदूसरे से अटूट बंधन में बंधने के बाद भी अब बालिग जोड़े को थाने को चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
love blossomed on Instagram turned marriage

Instagram Love Story: छतरपुर जिले में शुक्रवार को दो नव विवाहित जोड़े के परिजनों ने थाने पहुंचकर खूब हंगामा किया. विवाहित युवक-युवती की शादी को लेकर एतराज जताने थाने पहुंचे लड़के के परिजनों ने पुलिस पर अन्याय करने का आरोप लगाया और हिरासत में लिए गए युवक को छोड़ने की मांग की. 

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद प्यार परवान चढ़ा तो उत्तर प्रदेश की 19 वर्षीय अनीता अनुरानी और ओरक्षा के 21 वर्षीय अनिल परिहार ने कोर्ट में मैरिज कर लिया, लेकिन एकदूसरे से अटूट बंधन में बंधने के बाद भी अब बालिग जोड़े को थाने को चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.  

MP Amazing Engineers: एमपी में होनहार इंजीनियरों का कमाल, बीच में हैंडपंप छोड़कर बना दी सड़क

थाने पहुंचे युवक और युवती के परिजनों ने जमकर बवाल काटा

मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र का है, जहां नव विवाहित युवक- युवती को लेकर थाने पहुंचे युवक और युवती के परिजनों ने जमकर बवाल काटा.थाना प्रभारी दीपक यादव ने मामले को शांत कर शादीशुदा युवती को परिजनों को सौंप दिया और युवक को हिरासत में ले लिया. इससे लड़के के परिजन नाराज हो गए. 

2 वर्ष पहले इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद कोर्ट मैरिज किया

रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुलपहाड़ के अजनर थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती सुनीता अनुरागी की ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम देरी निवासी 21 वर्षीय अनिल अहिरवार से दो वर्ष पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने 15 मई 2025 को छतरपुर में कोर्ट मैरिज कर लिया और जटाशंकर में हिंदू रीति- रिवाज से सात फेरे ले लिए.

Skywalk:बहुचर्चित स्काई वॉक का रास्ता साफ, 10 महीने में बनकर होगा तैयार, जानें अब तक क्यों ठप पड़ा था काम?

सुनीता अनुरागी की शादी की खबर लगते ही उसके परिजन लड़के वाले के घर पहुंचे.मामल पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस नवविवाहित जोड़े को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहां पूछताछ की बाद पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया, लेकिन लड़के को थाने में बंद कर दिया.

Jobs Cheat: बारात लेकर दुल्हन के घर जाने वाला था हेड कांस्टेबल, ससुराल की जगह पुलिस ने पहुंचा दिया जेल

पुलिस ने लड़की का बयान लिए बिना उसे परिजनों को सौंप दिया

नवविवाहित युवक को थाने में रखने से उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. लड़के के परिजनों का कहना है कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने लड़की का बयान लिए बिना उसे परिजनों को सौंप दिया है, जबकि लड़के को थाने में बंद कर दिया है. हालांकि विवाद बढ़ने पर ओरछा रोड थाना प्रभारी ने लड़के को भी छोड़ दिया.

Advertisement

परिजनों ने एसपी से लड़का-लड़की के बयान कराने की मांग की है

लड़के के परिजनों का कहना है कि लड़की अपने परिजनों के साथ जाना नहीं चाहती थी, लेकिन उसका बयान लिए बगैर पुलिस ने लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया. पीड़ित लड़के के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लड़का और लड़की के बयान कराने और न्याय की गुहार की है.

ये भी पढ़ें-गर्ल्स कॉलेज के क्लास में आशिकी करते पकड़ा गया कर्मचारी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात