Gold Coins Found: छतरपुर जिले के एक गांव में मिट्टी की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबा हुआ पुराना खजाना मिलने से हड़कंप मच गया. खजाना 500 साल पुराना बताया जा रहा है. खजाने से सोने के सिक्के निकलने की खबर फैलते ही उसको लूटने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. सोने के सिक्के से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-LPG Cylinders Theft: गैस एजेंसी से सिलेंडर ले उड़े बदमाश, कुल 61 सिलेंडरों पर चोरों ने किया हाथ साफ
इंटरनेट पर वायरल हो रहा है सोने के सिक्कों की वीडियो
मामला माजरा बमीठा थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव का है, जहां मिट्टी में दबा हुआ खजाना खुदाई के दौरान मिलने का दावा किया जा रहा है. खजाने से मिले सोने के सिक्कों की फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. सोने का खजाना मिलने की खबर जैसे ही फैली गांव में फैली लोग जहां भी थे, वहां से खजाने को लूटने के लिए दौड़ लगा दी.
मिट्टी की खुदाई के दौरान सड़क पर मिला 'पुराना खजाना'
रिपोर्ट के मुताबिक सड़क बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई चल रही थी, तभी खजाना मिलने की खबर आई. मिट्टी से दबा हुआ खजाना निकलने की खबर का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो देख रात के अंधेरे में ही मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा और मोबाइल फोन की रोशनी में सोने के सिक्कों को लूटने की होड़ मच गई.
ये भी पढ़ें-आधार कार्ड होल्डर की मौत के बाद भी एक्टिव रहता है Aadhaar Card? जानें, क्यों डिएक्टिवेट करना है जरूरी?
रात मिट्टी से सोना छानते हुए ग्रामीण
रात में खुदाई वाली जगह पर मिट्टी छानने पहुंच गए ग्रामीण
गौरतलब है सड़क पर सोने का खजाना मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैली, जिसके बाद सैकड़ों लोग रात में ही घरों से निकलकर खुदाई वाली जगह पर मिट्टी को छानने पहुंच गए. हालांकि खबर लिखे जाने तक अभी तक मौक पर पुलिस और प्रशासन का कोई भी अधिकारी जांच के लिए नहीं पहुंचा हैं.