युवक की हत्या कर फेंक दिया था शव, 8000 रुपये के इनामी हत्यारे को पुलिस ने ढूंढ निकाला

MP News: हत्या के आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भी भेज दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhatarpur Murder Case: मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने हत्या के एक मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर 8000 रुपये का इनाम घोषित था. मामला थाना जुझार नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिदवारा का है. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. 

ये है मामला

छतरपुर जिले में  बीते 26 जुलाई को दिदवारा में बड़ी बंधिया के पास मार्ग में एक मृत व्यक्ति की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान ग्राम दिदवारा के निवासी रामआसरे उर्फ रमसा प्रजापति के रूप में हुई. रिपोर्ट पर थाना जुझार नगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था. पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 8000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.  क्षेत्र में भ्रमण करने वाले संदिग्ध की जानकारी एकत्र की गई, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया. पुलिस टीम ने एकत्रित साक्ष्य और जानकारी के अनुसार संदेही से बारीकी से पूछताछ की. पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद में हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया. 

इस आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम 

पुलिस टीम ने 8000 के इनामी हत्या के आरोपी पप्पू उर्फ अशोक अहिरवार पिता बब्बू उर्फ बाबूलाल अहिरवार निवासी ग्राम दिदवारा को विधिवत गिरफ्तार कर लिया. घटना में प्रयुक्त हथियार परवाई एवं मोटरसाइकिल बरामद की गई है. अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें शिवपुरी में हाईटेंशन तार टूटा, नदी में फैला करंट! बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Topics mentioned in this article