MP News in Hindi : छतरपुर (Chhatarpur) जिले के बूढ़ा गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक पति ने अपनी पत्नी को सरेआम सड़क पर लिटाकर बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिथिला गजक नाम की एक महिला ने बताया कि उसने अपनी बेटी रोहिणी की शादी चार साल पहले महेश रजक से हिंदू रीति-रिवाज से करवाई थी. शादी के बाद से ही रोहिणी के ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे. तीन दिन पहले ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया और उसके बच्चे अपने पास रख लिए.
लात-घूंसों से की पिटाई
जब रोहिणी के माता-पिता अपने नाती-पोतों को लेने ससुराल पहुंचे, तो वहां उनके साथ बुरा सलूक हुआ. पति महेश, देवर अमर, सास कली रजक और ससुर रामबग्स रजक ने मिलकर रोहिणी की मां मिथिला और पिता लल्लू रजक को लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीटा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि 25 साल की रोहिणी को उसका पति बेरहमी से पीट रहा है.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
वीडियो हुआ वायरल
मारपीट से रोहिणी को भी गंभीर चोटें आई हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि रोहिणी को दहेज के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था. ससुराल वाले अब उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं थे. घटना के बाद पीड़िता बेहद परेशान है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है की मामले में आगे जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार