छतरपुर: पड़ोसी दुकानदार की प्रताड़ना से हताश युवक ने खुद को किया आग के हवाले, बुरी तरह झुलसा

छतरपुर जिले में फल बेचने वाले एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया. घायल युवक अपने पड़ोसी दुकानदार पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
छतरपुर:

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में फल बेचने वाले एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया. युवक ने इस आत्मघाती कदम के पीछे अपने पड़ोसी दुकानदार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आग लगने के कारण पीड़ित युवक बुरी तरह झुलस गया है. फिलहाल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज जारी है. 

पड़ोसी दुकानदार से विवाद के बाद युवक ने लगा ली आग

मामला छतरपुर जिले के महाराजपुर का है. जहां हरेश चौरसिया (घायल युवक) अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए फल का ठेला चलाते हैं. वहीं छतरपुर जिले के महाराजपुर नगर पंचायत के बस स्टैंड पर हरेश का पड़ोसी दुकानदार से विवाद हो गया जिसके बाद उसने खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद महाराजपुर के अस्पताल में हरेश का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है. महाराजपुर पुलिस के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

फल के पैसे मांगने पर प्रताड़ित किया जाने लगा

जानकारी के अनुसार, हरेश चौरसिया के दुकान के पास ही लेखराम सेन भी ठेला लगाता है और उसने कुछ दिन पहले हरेश चौरसिया से फल खरीदा था, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए. जब हरेश ने पैसे मांगा तो लेखराम और उसके साथी विवाद करने लगे. हरेश ने इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.

भाजपा नेता पर भी प्रताड़ित करने का आरोप

हरेश चौरसिया ने बताया कि मेरी दुकान के पास ही लेखराम सेन हाथठेला लगाता है.उसने कुछ दिन पहले मेरे ठेले से फल खरीदा था, लेकिन उसने रुपए नहीं दिए. उन्होंने आगे बताया कि जब भी लेखराम से रुपये मांगता तो उसने और उसके साथी विवाद करने लगते हैं. इसकी शिकायत पुलिस थाने में भी की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. उन लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर दिया. हरेश ने लेखराम सेन, कपिल सेन और भाजपा नेता रिंकू सेन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

ये भी पढ़े: सतना में घर के बाहर खड़े युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, छानबीन जारी

Topics mentioned in this article