MP Firing: राशन नहीं मिलने पर विवाद के बाद फायरिंग, एक युवक की मौत, मचा हड़कंप

Chhatarpur Minor Shot: बिलहरी गांव में राशन लेने के विवाद में फायरिंग की घटना सामने आई है. गोली चलने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: छतरपुर (Chhatarpur) जिले के नौगांव के बिलहरी गांव में उचित मूल्य की राशन दुकान पर सामग्री को लेकर हुए विवाद में फायरिंग की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में एक युवक (19 वर्ष) की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों प्रवीण पटेरिया, नवीन पटेरिया और रामस्वरूप पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है. 

गोलीबारी में एक युवक की मौत

घायल युवक के परिजनों ने गांव के ही सरकारी राशन दुकान का संचालन करने वाले परिवार पर गोली चलाकर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, नौगांव थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव में रविवार की सुबह सरकारी राशन दुकान से राशन वितरण हो रहा था. वहीं राशन वितरण को लेकर पंकज प्रजापति नाम के युवक का सामग्री को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद युवक पंकज प्रजापति अपने कुछ लोगों के साथ आया और सरकारी राशन दुकान पर फिर विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि राशन दुकान संचालन करने वाले परिवार की ओर से प्रवीण पटेरिया ने गोली चला दी.

आरोपी मौके से फरार

गोली पंकज प्रजापति को जा लगी. इधर, गोली चलने के बाद मौके से अन्य लोग भाग गए, जबकि पंकज प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया.  खून से लथपथ पंकज प्रजापति को परिजन सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, लेकिन ग्वालियर जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं घटना के बाद आरोपी प्रवीण पटेरिया भी मौके से भाग गया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल अस्पताल पहुंच गया. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फिलहाल पुलिस आरोपी की तालश शुरू कर दी है.

बता दें कि गोली चलने की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. बढ़ती भीड़ और वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी अमित मेश्राम ने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय और आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. एसडीओपी अमित मेश्राम के साथ पुलिस बल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर वारदात स्थल के बगल में स्थित आरोपियों के घर का भी मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश की गई.

Advertisement

एसडीपीओ अमित मेश्राम ने बताया कि वारदात की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़े: MP: आज नरसिंहपुर-शहडोल के दौरे पर रहेंगे CM मोहन यादव, 410 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमि-पूजन

Advertisement
Topics mentioned in this article