Chhatarpur: सिरफिरे प्रेमी ने फिल्मी अंदाज में महिला और बच्चों का किया अपहरण, पुलिस ने हरियाणा से धर दबोचा

Chhatarpur Woman Kidnapped: छतरपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही महिला और दोनों बच्चों को हरियाणा से बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhatarpur News: छतरपुर जिले में फिल्मी अंदाज में सिरफिरे प्रेमी ने महिला और दो बच्चों का अपहरण किया. साथ ही दहशत फैलाने के लिए गांव वालों के सामने गोलियां बरसाई और मारपीट की. वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई. छतरपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही महिला और दोनों बच्चों को हरियाणा से बरामद किया है. यह मामला छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र का है. 

फिल्मी अंदाज में सिरफिरे आशिक ने महिला और दो बच्चों का किया अपहरण

छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र में फिल्मी अंदाज में सिरफिरे आशिक ने महिला और दो बच्चों का अपहरण कर लिया था. परिवार ने थाना लवकुश नगर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, अपहरण, बलवा, सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और फिर महिला-बच्चे सहित सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई. वहीं सभी की तलाश के लिए छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने 10 पुलिस की एक टीम गठित की. 

हरियाणा से महिला बरामद, 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा में महिला और बच्चों सहित सभी आरोपियों की तलाश शुरू की. हालांकि घटना के 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी संजय राजपूत सहित 8 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा. साथ ही महिला और दोनों बच्चों को हरियाणा से बरामद किया है. 

घटना में उपयोग हथियार जब्त

पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा, खाली खोका, जिंदा कारतूस, एक चार पहिया बुलेरो वाहन, चार मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल जब्त किया है. 

Advertisement

महिला ने सुनाई आपबीती

महिला ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि मेरा पति मुझे मरता था. इसी वजह से मैं आरोपी संजय सिंह राजपूत से फोन पर बाते करती थी. पति को मेरे ऊपर शक हो गया, फिर पति संजय राजपूत के पास जाकर बोला था कि पत्नी को ले जा नहीं तो तुझे मार डालूंगा. 

पुलिस ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. महिला ने अपने प्रेमी को फोन करके बुलाया था. 

ये भी पढ़े: MP PAT 2025: प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट की तारीख घोषित, कब तक कर सकते हैं आवेदन, जानें एग्जाम शेड्यूल

Topics mentioned in this article