CM मोहन 8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में करेंगे सभी विभागों की समीक्षा, बैठक को लेकर तैयारियां पूरी, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

khajuraho Departmental Review meeting: 8 और 9 दिसंबर को सभी विभागों की खजुराहो में विस्तृत समीक्षा बैठक होंगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे. इसके लिए खजुराहो में तैयारियां पूरी कर ली गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Departmental Review: मध्य प्रदेश में शासन और प्रशासनिक कार्यों की व्यापक समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 8 और 9 दिसंबर को सभी विभागों की खजुराहो में विस्तृत समीक्षा बैठकें लेंगे. इन बैठकों में विभागों द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों, सामने आई चुनौतियों, उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी. वहीं किन-किन विभागों ने नवाचार के माध्यम से बेहतर कार्य किया है और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है, इस पर भी चर्चा की जाएगी.

इसके अलावा सीएम मोहन यादव हितलाभ वितरण, भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री यादव सरदार वल्लभ भाई पटेल और महाराजा छत्रसाल की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे. 

समीक्षा बैठक को लेकर तैयारियां पूरी

छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने बताया कि इस समीक्षा बैठक के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. वहीं 09 दिसंबर 2025 को राजनगर अंतर्गत सत्ती की मड़िया परिसर में लाडली बहना सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस दौरान हितलाभ वितरण, भूमिपूजन व लोकार्पण आदि किए जाएंगे.

छतरपुर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

कलेक्टर ने सभी आवश्यक तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर खजुराहो में बैठक की. इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर ने अधिकारियों को विभागीय प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए. प्रदर्शनी में सांदीपनि विद्यालय, एनएचएआई, मेडिकल कॉलेज, केन बेतवा लिंक परियोजना, पर्यटन और जल निगम की परियोजनाएं, एनआरएलएम और यूडीसी आदि विभाग की प्रशर्दनी प्रमुख रूप से लगाई जाएगी. साथ ही आदिवर्त संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

कलेक्टर ने पन्ना टाईगर रिजर्व, रनेह फॉल, खजुराहो मंदिर, आदिवर्त संग्रहालय और अन्य पर्यटन स्थलों पर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही नगर परिषद को स्वच्छता व्यवस्था बेहतर कराने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana 31th installment: 1.26 करोड़ महिलाओं को बेसब्री से इंतजार, कब आएगी लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त? कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

Advertisement