राष्ट्रपति से सम्मानित हुए MP के एडवोकेट, साढ़े तीन दशकों से दिव्यांगजनों की कर रहे हैं मदद, जानें इनके बारे में

MP News: दिव्यांगजनों की सेवा के लिए काम करने  वाले छतरपुर के एडवोकेट को राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया है. ये सम्मान दिव्यांगजन दिवस के मौके पर मिला है. आइये जानते हैं इनके बारे में...  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर के नजरबाग में रहने वाले एडवोकेट संजय शर्मा बीते 34 सालों से अपने खर्च पर मानसिक रूप से विक्षिप्त और असहायों की मदद कर रहे हैं. मानसिक रूप से विक्षिप्त जो कई सालों से अपने घर में जानवरों की तरह जंजीरों में बंधे होते हैं, परिजन उन्हें पीटते हैं. लेकिन संजय शर्मा ऐसे लोगों के लिए मसीहा हैं. ऐसे खूंखार मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों का रेस्क्यू संजय शर्मा बड़ी लगन के साथ कर रहे हैं.

एडवोकेट संजय शर्मा को अब तक 94 पुरस्कार

इनके कामों को देखते हुए एडवोकेट संजय शर्मा को तत्कालीन न्यायमूर्ति दीपक मिश्र (सुप्रीम कोर्ट) द्वारा सम्मानित किया गया. अंतर्राष्ट्रीय गॉडफ्रे ब्रेवरी अवार्ड, एमपी शासन का महर्षि दधीचि सम्मान, बुंदेलखण्ड गौरव छतरपुर सम्मान सहित अभी तक 94 बार सम्मानित किया जा चुका है. पूर्व राष्ट्रपति डॉ.अब्दुल कलाम ने भी संजय शर्मा को शुभकामना संदेश भेजा था. अब राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने डॉ. संजय शर्मा  को राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंगृहमंत्री अमित शाह के साथ CM , डिप्टी सीएम की हुई मीटिंग, नक्सलवाद के खात्में की फिर बनी योजना

Advertisement

पूरे बुंदेलखंड का सम्मान है

राष्ट्रपति ने नई दिल्ली में संजय शर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे. संजय शर्मा पुरस्कार लेने के बाद कहते हैं "ये पूरे बुंदेलखंड का सम्मान है. मकसद यही है कि अन्य लोग भी असहायों की मदद करें. अपने लिए तो हर कोई जीता है, दूसरों के लिए जियो तो कुछ अलग बात है."

Advertisement

ये भी पढ़ें ये कैसा शिक्षक? गुस्से में उखाड़ दिए छात्र के सिर के बाल, कड़े एक्शन की चल रही है तैयारी

Topics mentioned in this article