बागेश्वर धाम सरकार से मिलाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी चित्रकूट से गिरफ्तार, 2 महीने से था फरार

Chhatarpur News: मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने सिविल लाइन थाना छतरपुर में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी. इसके बाद से आरोपी फरार था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: छतरपुर के बागेश्वर धाम सरकार से मिलने का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी महेंद्र दुबे को पुलिस ने चित्रकूट से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी महेंद्र दुबे छतरपुर के चौबे कॉलोनी का निवासी है और खुद को संतों का करीबी बताता था.

होटल में बुलाकर युवती के साथ किया था दुष्कर्म

धार्मिक यात्रा के दौरान युवती को युवक से मुलाकात हुई. इस दौरान युवक ने युवती से कहा कि मेरी शादी नहीं हुई है, जबकि महेंद्र दुबे की शादी भी हुई थी और बच्चे भी हैं. युवती को एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उसने आपत्तिजनक वीडियो बनाए. इसके बाद ब्लैकमेलिंग करने लगा.

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेलिंग

पीड़िता के अनुसार, निवाड़ी जिले में बाबा बागेश्वर धाम की यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात महेंद्र दुबे से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. आरोपी ने स्वयं को अविवाहित बताते हुए युवती को छतरपुर बुलाया, जहां लॉ कैपिटल होटल में शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान आरोपी ने युवती के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए और बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा.

मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर दर्ज कराई FIR

पीड़िता का कहना है कि बाद में उसे पता चला कि महेंद्र दुबे पहले से शादीशुदा है. मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने सिविल लाइन थाना छतरपुर में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी.

Advertisement

आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने फरार आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को चित्रकूट से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: 'शांति की नई इबारत लिखी जा रही...' CM साय ने सुरक्षाबलों की तारीफ की, दोनों नक्सली का शव बरामद, पूर्व सरपंच भीमा की हत्या में शामिल थे

Advertisement
Topics mentioned in this article