थाने में SDM ने रखवाए जब्त किए अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर, माफिया लेकर हो गए फरार, मचा हड़कंप

MP News: स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध रेत परिवहन का गोरखधंधा प्रशासन और माफियाओं की मिलीभगत से चलता है, जिसके चलते कार्रवाई अक्सर केवल औपचारिक रह जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे जब्त किए गए ट्रैक्टर को ही थाने से लेकर फरार हो रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एसडीएम अखिल राठौर ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पन्ना रोड फोर लाइन के पास अवैध रेत परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर पकड़े थे. उन्होंने विधिवत कार्रवाई करते हुए इन्हें थाने में पुलिस की सुपुर्दगी में रखवा दिया था. लेकिन हैरानी की बात यह है कि कुछ ही देर बाद रेत माफिया  ट्रैक्टरों को थाने से लेकर फरार हो गए. 

एसडीएम अखिल राठौर ने पुष्टि की कि ट्रैक्टर थाने में रखवाए गए थे. थाना प्रभारी सतीश सिंह  ने इस मामले में कहा कि हां जरूर एसडीएम ने हमारे यहां ट्रैक्टर रखवाए थे लेकिन आरआई, पटवारी आए हुए थे, वे लेकर गए.

में प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है. एसडीएम अखिल राठौर ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पन्ना रोड फोर लाइन के पास अवैध रेत परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर पकड़े. उन्होंने विधिवत कार्रवाई करते हुए इन्हें थाने में पुलिस की सुपुर्दगी में रखवा दिया था.

बता दें कि रेत माफिया के चलते कई बार प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला भी हो चुके हैं. माफिया की दबंगई के सामने किसी की नहीं चल रही है. शहर में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर से रेत अवैध तरीके से परिवहन की जा रही है. लेकिन छतरपुर कलेक्टर और एसपी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.  

Advertisement

कुछ दिन पहले सिविल लाइन थाने में खनिज विभाग के कुछ अधिकारियों ने ट्रैक्टरों को पकड़कर कार्रवाई की थी. उसे समय वीडियो सामने आया था. उसमें कहा गया था कि आपको अगर छतरपुर में रहना है तो हमारे ट्रैक्टर चलाने होंगे. वरना हम आपको जान से मार देंगे. इसकी वजह से खनिज अधिकारी इस मामलो में हाथ नहीं डाल रहे हैं. प्रशासन की शाडी हुए हैं. खनिज विभाग के सहायक निरीक्षक अशोक दुबे ने कहा कि वे मामले की जांच करेंगे.छतरपुर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रेत खनन और परिवहन लंबे समय से बड़ा मुद्दा बना हुआ है. बताया जाता है कि प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बिना अनुमति रेत ले जाते हैं.

ये भी पढ़ें अपहरण कांड पर मचा बवाल, आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर गाड़ियों में की तोड़फोड़, ASP पर पत्थर फेंकने का प्रयास

Advertisement

Topics mentioned in this article