चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच को रतलाम के युवाओं के साथ बड़ी स्क्रीन पर देखने आए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप ने बड़ी घोषणा की. कश्यप ने कहा कि जल्द ही रतलाम में भी बीसीसीआई के मुकाबले होंगे.
मंत्री ने कहा कि मैं आपको खुशखबरी देखना चाहता हूं कि रतलाम के रेलवे ग्राउंड पर भी जल्द ही बीसीसीआई के मैच खेले जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीसीसीआई और एमपीसीए के माध्यम से ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बात हुई है. उन्होंने कहा कि रेलवे के आरपीएफ ग्राउंड पर बीसीसीआई का मैच शुभारंभ कराने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
भारतीय टीम की जीत को सराहा
कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप ने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को मिली सफलता पर भारतीय क्रिकेट टीम को भी जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि यह जो मुकाबला था, वह भारत के लिए संभावनाओं का मुकाबला था. भारत और भारतीयों के हर क्षेत्र में अच्छा करने से देश की प्रतिष्ठा विदेश में लगातार बढ़ती जा रही है. गौरतलब है कि रविवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 Final: भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
औद्योगिक कॉरिडोर की भी दी खुशखबरी
मंत्री ने आगे कहा कि उम्मीद है कि इससे रतलाम के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे. इस मौके पर उन्होंने औद्योगिक कॉरिडोर से होने वाले लाभ पर भी बात की. उन्होंने कहा कि रतलाम का जो औद्योगिक कॉरिडोर बन रहा है, वह 1500 हेक्टेयर का है. इसके निर्माण के बाद रतलाम की सूरत और सीरत बदल जाएगी. इससे आपके भविष्य के सपनों को पर लग जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy में भारत की जय-जय, जानिए- किसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड