MP Kuno National Park : मध्य प्रदेश के श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में आजादी की रफ्तार भरने वाले चीतों को कुनो के जंगल का इलाका छोटा लगते हुए उन्हें रास नहीं आ रहा है, और शायद इसलिए जंगल में आजाद घूमने बाले चीते बार-बार कुनो के जंगल की सीमाओं को लांघ रहे हैं. कुनो नेशनल पार्क में हालही में पर्यटकों के दीदार के लिए छोड़े गए दो चीते एक बार फिर से जंगल से भागकर श्योपुर शहर की सीमा मे घुसते हुए रिहायशी इलाके में तफरी करने पहुंचे.
रिहायशी इलाके में नजर आया अग्नि
कुनो के जंगल से भागकर एक चीता करीब 60 किलोमीटर का सफर तय करके श्योपुर जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रिहायशी इलाके में नजर आया. शहर के आबादी वाले इलाके के पास चीते की चहलकदमी से आस-पास के इलाके के लोगों में डर के साथ दहशत फैल गई.
चीता मॉनिटरिंग टीम सक्रिय
चीते के इलाके में घूमने के दौरान कुछ लोगों ने चीते की तस्वीरें भी मोबाइल में कैद करते हुए कूनो के अफसरों को भी भेजी. कूनो के जंगल से भागकर शहर की सीमा के आबादी वाले इलाके में पहुंचा नर चीता अग्नि बताया जा रहा है, तो वहीं, कूनो से भागे चीते की लोकेशन ट्रेस करती हुई, कूनो नेशनल पार्क की चीता मॉनिटरिंग टीम भी चीते अग्नि के पीछे-पीछे चल रही है, ताकि चीते को किसी प्रकार का कोई भी खतरा न हो सके.
ये भी पढ़ें- BJP मंडल अध्यक्ष को नियुक्ति के बाद हटाने पर विवाद, क्या सिंधिया समर्थक पड़ गया भारी
यूपी और राजस्थान की सीमा तक भी दौड़ लगा चुके हैं
कुछ दिन पहले ही पर्यटकों के दीदार के लिए दो नर चीते अग्नि और वायु को कूनो के बाड़े की कैद से खुले जंगल में आजादी से रफ्तार भरने के लिए चीता स्टेयरिंग कमेटी की सहमति के बाद पार्क प्रबंधन ने छोड़ा था, और कुछ दिन जंगल में रहने के बाद अग्नि नाम का नर चीता कूनो से 60 किलोमीटर दूर निकल कर शहर की सीमा में जा पहुंचा. इससे पहले भी कुछ चीते कूनो के जंगल से निकलकर यूपी और राजस्थान की सीमा तक भी दौड़ लगा चुके हैं, जिन्हें ट्रेंकुलाइज करके वापस कूनो लाया जा चुका है. ऐसे में अब अग्नि भी कूनो से रफ्तार भरकर दूर दराज के इलाके में जा पहुंचा है, फ़िलाल कूनो के अफसर और चीता टीम अग्नि के बढ़ते हुए कदमों पर नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- नाथ संप्रदाय ने दुनिया को दिया योग, संतों की इस मांग पर CM मोहन ने की ये घोषणा