Cheapest Gold: दुबई नहीं, भारत के इस पड़ोसी देश में मिलता है सबसे सस्ता सोना, यहां से खरीद कर आप भी घर ला सकते हैं 'गोल्ड'

Cheapest Gold in World: भारत में इन दिनों सोना लाख रुपये पार कर चुका है, लेकिन कई ऐसे देश हैं जहां आज भी सोना काफी सस्ता है. हालांकि इन देशों से सोना खरीदने पर कुछ शर्ते लागू है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cheapest Gold: दुनिया का सबसे सस्ता सोना एशियाई देश में मिलता है

Cheapest Gold in World: भारत समेत दुनियाभर में लोग बचत का सबसे बड़ा माध्यम सोना (Gold) को मानते हैं. लोग इसे बिस्किट के साथ-साथ गहनों के रूप में निवेश करते हैं. खासतौर पर महिलाएं (Gold Reserve) सोना को निवेश के मामले में सबसे अच्छा विकल्प मानती हैं, क्योंकि सोने के दाम (Gold Price) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर भारत में सोना एक लाख रुपये के पार कर चुका है. हालांकि कई ऐसे देश हैं, जहां सोना काफी सस्ता मिलता है. आज हम आपको यहां बताएंगे कि दुनिया का सबसे सस्ता सोना (Cheapest Gold) कहां मिलता है? और इसके पीछे की क्या है वजह.

दुनिया में सबसे सस्ता सोना कहां मिलता है? 

अब आप ये सोच रहे होंगे कि दुनिया में सबसे सस्ता सोना दुबई (Gold in Dubai) में मिलता है, लेकिन आप बिल्कुल गलत हैं. आप हैरान भी हो रहे होंगे और ये सोच रहे होंगे कि फिर कहां मिलता है सबसे सस्ता सोना? आपको बता दें कि दुनिया में सबसे सस्ता सोना एशियाई देश में मिलता है, जो भारत का पड़ोसी देश भी है. दरअसल, दुनिया में सबसे सस्ता सोना एशियाई देश भूटान (Gold in  Bhutan) में मिलता है.

Advertisement

भूटान में मिलता है दुनिया का सबसे सस्ता गोल्ड

भूटान में सोना सस्ता मिलने के पीछे कई वजहें हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह है यहां सोना पर टैक्स-फ्री (Tax-free on Gold) है. इसके अलावा यहां सोने पर कम आयात शुल्क (Import Duty on Gold) भी लगता है.

Advertisement

आप भी भूटान से ला सकते हैं सोना

भारत और भूटान की करेंसी की कीमत तकरीबन समान है, लेकिन अगर आप भूटान से सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा, जिसके बाद आप भूटान से गोल्ड खरीद सकते हैं र अपने देश भारत ला सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि गोल्ड खरीदने के लिए पर्यटकों को भूटान सरकार द्वारा प्रमाणित होटल में कम से कम एक रात रुकना होता है. इसके अलावा आपको सोना खरीदने के लिए अमेरिकी डॉलर जमा करना होता है. इसके अलावा आपको SDF यानी  सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस का भुगतान करना होगा.

भारतीयों को प्रति व्यक्ति प्रति दिन 1200-1800 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. वहीं गोल्ड खरीदने के लिए पर्यटकों को रसीद भी लेनी पड़ती है. हालांकि आप भूटान में ये सोना ड्यूटी-फ्री गोल्ड दुकानों से ही खरीद सकते हैं. बता दें कि इन दुकानों को स्वामित्व वित्त मंत्रालय के पास होता है.

ये भी पढ़े: Gold in World: इस देश में है सबसे बड़ा 'सोने का भंडार', हर साल निकलता है लाखों किलो गोल्ड

Topics mentioned in this article