पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सहयोगियों का कोर्ट में चालान पेश, 52 किलो सोना और करोड़ों की नगदी मामले में हैं आरोपी

Bhopal News : एमपी परिवहन विभाग के पूर्व धनकुबेर आरक्षक सौरभ शर्मा के सहयोगियों का एक विशेष अदालत में चालान पेश किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News in Hindi :  मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के कार में 52 किलो सोना और करोड़ों की नगदी मिलने के बाद से लगातार उनका और उनके सहयोगियों का नाम चर्चा में रहा है. अब इस स्कैम में मंगलवार को ताजा अपडेट आया है.  राजधानी की एक विशेष अदालत में ED ने 52 किलो सोने के मामले में जेल में बंद परिवहन विभाग के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा उसके सहयोगी शरद जायसवाल समेत 12 अन्य सहयोगियों के खिलाफ चालान अदालत में पेश किया है. ये चालान सचिन कुमार घोष की अदालत में पेश किया गया. आरोपियों के परिजन न्यायालय में उपस्थित हैं.

सौरभ शर्मा के मामले को लेकर कांग्रेस जता रही विरोध

पूर्व परिवहन आरक्षक धनकुबेर सौरभ शर्मा को लोकायुक्त कोर्ट से जमानत मिलने का छतरपुर में विरोध दिखा. प्रदेश के अन्य जिलों में भी कांग्रेस विरोध कर ही है. 7 अप्रैल को छतरपुर में कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस फैसले को सरकार की मिलीभगत का नतीजा बताते हुए सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया था.. प्रदर्शन के दौरान कोतवाली पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी. पुलिस को बल प्रयोग करके प्रदर्शनकारियों की भीड़ को काबू करना पड़ा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM Mudra Yojana: लोन लेकर सफल व्यवसायी बनीं रायपुर की बेटी ईशा, पीएम मोदी को बताई सफलता की कहानी

Advertisement

ये भी पढ़ें-  JEE Main 2025 Result: ये है JEE अप्रैल सत्र के रिजल्ट की संभावित तारीख, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड

Advertisement