Girl Found In Suspicious Condition: छतरपुर जिले में मंगलवार को एक युवती हाथ- पैर और मुंह से बंधी हुई मिली. संदिग्ध हालत में मिली युवती को सूचना के बाद पुलिस अपने साथ ले गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक FIR दर्ज नहीं कर सकी है.
ये भी पढ़ें-"दिलदारों में दिलदार मोहन जीजा जी हमार”, 'मामा' के बाद MP में लोकप्रिय हो रहे 'जीजा' सीएम मोहन
संदिग्ध हालत में मिली युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
रिपोर्ट के मुताबिक सागर-कानपुर हाइवे में संदिग्ध हालत मे मिली युवती की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अभी कुछ कहने से बच रही है. बड़ी बात यह है कि 24 घंटे बाद भी मामले में FIR तक दर्ज नहीं हुआ है.
सागर-कानपुर हाइवे पर हाथ-पैर और मुंह बंधी मिली युवती
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. युवती ने ढड़ारी के समीप पुल के नीचे संदिग्ध हालत में पाई गई. सागर-कानपुर नेशलन हाइवे पर संदिग्थ अवस्था में मिली युवती का हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ था. स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवती को अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें-प्लेटफार्म पर गिरे पति-पत्नी, जान पर खेलकर RPF जवान ने बचाई जान, वायरल हो रहा हैरतअंगेज वीडियो
ये भी पढ़ें-खंडवा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, ट्रेन के डिब्बे हवा में लटके नजर आए, थमा मुंबई- दिल्ली रूट
प्राथमिक उपचार के बाद प्रसूता वार्ड में शिफ्ट की गई पीड़िता
पीड़िता बिजावर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को प्रसूता वार्ड में शिफ्ट किया गया है. पूर्व में कई थानों में गंभीर प्रकरण में केस दर्ज करवा चुकी पीड़िता को पुलिस सतर्क है. पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद मामले में कार्रवाई करेगी.
युवती पहले भी बिजावर थाने मेंदर्ज करवा चुकी है 2 प्रकरण
सिविल थाना पुलिस के मुताबिक सड़क पर संदिग्ध हालत में मिली युवती ने पूर्व में बिजावर थाने में 2 प्रकरण दर्ज करवाए थे. इसके बाद उसने गुलगंज थाने में भी एक मामला दर्ज करवाया था. थाना प्रभारी वाल्मिकी चौबे ने बताया की युवती ने इससे पहले सरपंच पर रेप और दमोह जिले में सामूहिक रेप केस दर्ज करवा चुकी है.