MP Election News: शिवपुरी से कांग्रेस ने काकजू को दिया टिकट, पिछोर से 6 बार रह चुके हैं विधायक

MP Election 2023 Update: कांग्रेस ने रविवार को 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें शिवपुरी जिले की पांचों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इस सीट से भाजपा के नाम को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
शिवपुरी में कांग्रेस ने उतारा अपना प्रत्याशी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवपुरी (Shivpuri) विधानसभा में कांग्रेस (Congress) ने चौंकाने वाला फैसला किया है. पिछोर से 6 बार विधायक रहे केपी सिंह काकजू को यहां से मैदान में उतारकर भाजपा (BJP) को बड़ी चुनौती देने की कोशिश की है. 

सिंधिया संभालेंगे मोर्चा

इनके मुकाबले में भाजपा (BJP) की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मोर्चा संभाल सकते हैं. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 शिवपुरी में वैश्य, ब्राह्मण और लोधी वोटरों की अच्छी संख्या है. इस सीट को कांग्रेस लंबे समय से नहीं जीत पाई है. गौरतलब है कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने स्वास्थ्य का हवाला देकर इस बार चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है.

बीजेपी ने नहीं किया कोई नाम घोषित

यहां बीजेपी की तरफ से कोई भी नाम घोषित नहीं किया गया है, जबकि कांग्रेस की तरफ से मजबूत प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है. यहां के आम लोगों की राय में सिंधिया ही टक्कर दे सकते हैं. ये सीट सिंधिया राज घराने के दबदबे वाली मानी जाती है, लेकिन अब यहां मुकाबला रोचक हो चला है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की लिस्ट पर VD शर्मा का तीखा हमला, बोले- ''सूची में सबसे ऊपर परिवारवाद और भ्रष्टाचार''

कांग्रेस ने रविवार को 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें शिवपुरी जिले की पांचों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इस सीट से भाजपा के नाम को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. इस बार लग रहा है कि यहां बड़ा रोमांचक मुकाबला होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:CM शिवराज को टक्कर देंगे 'हनुमान', Congress ने बुधनी सीट से विक्रम मस्तान को मैदान में उतारा