
शाजापुर जिले के मक्सी थाना पुलिस ने गांजे की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने एंबुलेंस में तस्करी का अनोखा तरीका अपनाया था लेकिन वह काम न आ सका. जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस में अलग-अलग प्लास्टिक थैलियों में 1 क्विंटल 35 किलो गांजा भरा हुआ था. जिसकी कीमत करीब 20 लाख के आस-पास बताई जा रही है.
उड़ीसा से आगर लाया जा रहा था गांजा
गांजे की यह खेप उड़ीसा से मध्य प्रदेश के आगर लाई जा रही थी. मुंबई से मक्सी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस के जरिए गांजा ले जाया जा रहा है. जिसके बाद मक्सी पुलिस ने आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर नाका बंदी कर आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान एंबुलेंस को रोकने पर ड्राइवर उतरकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया की ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे की तस्करी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. मुखबिर की सूचना पर एंबुलेंस में गांजे की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान प्रधान सिसोदिया (24) पिता अर्जुन सिसोदिया निवासी सुसनेर जिला आगर के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इसके अलावा पुलिस ने गांजा बरामद कर तस्करी के उपयोग में लाई जा रही एंबुलेंस को जब्त कर लिया है. गांजे और वाहन की कुल कीमत 25 लाख से 28 हजार के लगभग है.