भोपाल की मॉडल और सोशल मीडिया पर डायमंड गर्ल नाम से मशहूर खुशबू अहिरवार की मौत अभी भी संदिग्ध बनी हुई है. अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार देर रात खुशबू के लिव-इन पार्टनर कासिम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. एसीपी आदित्यराज सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट में पता चला कि खुशबू की गर्भवती थी. पुलिस कासिम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. कासिम के खिलाफ मारपीट, लव-जेहाद और एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) के तहत केस दर्ज किया है. अब छोला थाना पुलिस मामले की जांच करेगी.
पीएम रिपोर्ट में बताया गया है कि खुशबू की मौत गर्भावस्था में आए कॉम्प्लिकेशन यानी फेलोपियन ट्यूब फटने से हुई थी. वहीं, मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है. खुशबू की मौत के मामले में परिजनों के बयान के आधार पर अलग और मर्ग के आधार पर अलग से जांच की जा रही है.
जानिए क्या है मामला?
मध्य प्रदेश के विदिशा की रहने वाली खुशबू अहिरवार पिछले पिछले डेढ़ साल से भोपाल में लिव-इन पार्टनर कासिम हुसैन के साथ रह रही थी. कासिम भोपाल में एक कैफे चलाता है. दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे. खुशबू अहिरवार के परिजनों का आरोप था कि शादी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. खुशबू ने शादी करने के लिए कहा, लेकिन कासिम ने मना कर दिया, इसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी.
वहीं, आरोपी कासिम का कहना था कि खुशबू की तबीयत बिगड़ने पर उसे चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया. फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि खुशबू की मौत गर्भावस्था में आए कॉम्प्लिकेशन यानी फेलोपियन ट्यूब फटने से हुई.
अब कासिम का क्या होगा?
Model और Diamond Girl खुशबू अहिरवार का लिव-इन पार्टनर कासिम हुसैन अभी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस का कहना है कि कासिम से पूछताछ कर रहे हैं.