Car Washed Out in Flood: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिला से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां के बंडा थाना क्षेत्र के खैरवाहा में एक कार अचानक बाढ़ के पानी में बह गई. इसमें सवार ड्राइवर और अन्य लोगों के साथ गाड़ी बह गई. लेकिन, गनीमत रही कि सभी लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचा ली. पास में ही मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. फिलहाल, मामले में किसी तरह की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है.
पेड़ गिरने से चार लोग घायल
भारी बारिश और बाढ़ के बीच कटनी जिले के बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत कुआं गांव में एक पुराना इमली का पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए जिए. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें बहोरीबंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. घटना के बाद से पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया, जिसके बाद प्रशासन ने जेसीबी और कटर के माध्यम से पेड़ को हटाने की कार्रवाई की.
बाढ़ में लोगों का रेस्क्यू करने के लिए टीम सक्रिय
सिंगरी नदी में बड़ा हादसा
नरसिंहपुर जिले में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से जहां नदी नाले उफान पर हैं, तो वहीं, निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है. जिले के चार नर्मदा ब्रिज जलमग्न हैं. ऐसे में लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित है. बावजूद इसके, जिला मुख्यालय के पास बहने वाली सिंगरी नदी में दो अलग-अलग हादसों में चार लोग डूब गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई. एक युवक पुलिया पार करते-करते बह गया और तीन बच्चे खेलते-खेलते पानी के तेज बहाव में बह गए.
ये भी पढ़ें :- MP में उफान पर नर्मदा नदी... डूब गए चार ब्रिज, यातायात बाधित, नरसिंहपुर और जबलपुर के बीच टूटा संपर्क
ये भी पढ़ें :- Bridge Collapse: ये नजारा देख सहम जाएंगे आप, आणंद-वडोदरा को जोड़ने वाला ब्रिज टूटा; कई गाड़ियां नदी में गिरीं, 9 की मौत