MP News : चलती कार ने अचानक से पकड़ ली आग, समझदारी दिखा कूद कर भागे लोग

Betul News : फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP News : चलती कार ने अचानक से पकड़ ली आग, समझदारी दिखा कूद कर भागे लोग

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के बैतूल ज़िले से बड़ी खबर सामने आई है. घोड़ाडोंगरी तहसील के रानीपुर थाना में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रात करीब 2 बजे बंजारीमाई के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में तीन लोग सवार थे, जिन्होंने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली. मिली जानकारी के मुताबिक, आमढाना निवासी अंकित अपने परिवार के साथ बैतूल जा रहा था. जैसे ही उनकी कार बंजारीमाई के पास पहुंची, अचानक उसमें आग लग गई.

आनन-फानन में पुलिस की कॉल

आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर और सवारों को तुरंत कार छोड़नी पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही 100 डायल के पायलट श्याम वानखेड़े और सैनिक मिश्रीलाल गुजरे मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की फायर ब्रिगेड को बुलाया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Advertisement

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

Advertisement

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

मामले में आगे की जाँच जारी

फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. तीनों सवार सुरक्षित हैं. हालांकि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Topics mentioned in this article