Budhni Vidhan Sabha Seat: क्या भाजपा के गढ़ में कांग्रेस मारेगी सेंध, या रमाकांत बचा लेंगे पार्टी का साख

Budhni By-Election 2024: मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट और भाजपा का गढ़ माने जाने वाली बुधनी विधानसभा पर कांग्रेस के लिए मुकाबला आसान नहीं है. यहां पर भाजपा ने पूर्व सांसद को मौका दिया है और कांग्रेस ने राजकुमार पटेल पर भरोसा जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Budhni Up Chunav Result: बुधनी में ऐसा रहा है राजनीतिक समीकरण

Budhni By-Election Result: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुल दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव (Vidhan Sabha By-Elections 2024) हुए है. बुधनी और विजयपुर (Budhni and Vijaypur) सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच बड़ा मुकाबला है. सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट को शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) का गढ़ माना जाता है. यहां 13 नवंबर को मतदान हुए थे. भाजपा ने यहां से विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargava) को चुनावी मैदान में उतारा था. उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के राजकुमार पटेल (Rajkumar Patel) से था. यहां सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. कुल 13 राउंड में यहां गिनती होनी है.

ऐसा है बुधनी सीट का समीकरण

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित बुधनी विधानसभा सीट इस जिले के चार विधानसभाओं में से एक है. यहां हुए उपचुनाव में भाजपा ने रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया, तो कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को चुनावी मैदान में उतारा था. इस सीट को भाजपा और खासतौर से शिवराज सिंह चौहान का गढ़ मानी जाती है. आंकड़ों की मानें, तो बुधनी में कुल 2,76,397 मतदाता हैं. इसमें से 1,43,111 पुरुष और 1,33,280 महिलाएं हैं. इस क्षेत्र से कुल 20 उम्मीदवार मैदान में थे. हालांकि, मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही अहम माना जा रहा है.

Advertisement

भाजपा का रही है गढ़

बुधनी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आती है. यहां से शिवराज सिंह विधायक थे. लेकिन, 2024 में उनके मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद यहां पर उपचुनाव हुए. इस सीट को शुरू से ही भाजपा का गढ़ माना जाता है. हालांकि, साल 1957 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. कुल 17 विधानसभा चुनावों में यहां कांग्रेस ने सिर्फ चार बार सरकार बनाई, इसके अलावा, तीन बार स्वतंत्र उम्मीदवार ने जीत हासिल की. भाजपा ने यहां से 9 बार जीत हासिल की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP-CG By-Election Results 2024 LIVE Updates: MP और छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी, तीन सीटों पर जल्द सामने आएगा पहला रुझान

Advertisement

शिवराज सिंह का सबसे लंबे समय तक राज

बुधनी विधानसभा सीट केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह का गढ़ मानी जाती है.इसलिए इसे एक हॉट सीट के रूप में देखा जाता है. उन्होंने यहां से विधायक पद के लिए पहली बार 1990 में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद कुछ सालों के गैप के बाद उन्होंने दोबारा 2006 के उपचुनाव में सरकार बनाई और लगातार 2023 तक यहां से विधायक रहे. शिवराज के मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद ये सीट खाली हुई, जिसके कारण यहां उपचुनाव हुई. इस चुनाव में बीजेपी के रमाकांत भार्गव ने बड़ी जीत हासिल की है. 

ये भी पढ़ें :- काउंटिंग के दिन कब क्या होता है ? यहां जानें कैसे दिया जाता है कैंडिडेट को जीत का प्रमाण पत्र