मऊगंज में अदवा नदी पुल पर बड़ा बस हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी; 40 से ज्यादा यात्री थे सवार

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. इस बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. यह हादसा अदवा नदी की पुलिया पर हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में पिपराही-जड़कुड़ मार्ग पर स्थित अदवा नदी की पुलिया पर एक तेज रफ्तार बस पलट गई. बस हनुमना से जड़कुड़ जा रही थी और 40 से अधिक यात्री सवार थे. घटना शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब अचानक बस ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से हट गया और बस पलटते हुए पुलिया की रेलिंग से टकराकर नीचे जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की.

सूचना मिलते ही हनुमना थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. फिर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में भर्ती कराया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 5 से 6 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

बस चालक से पूछताछ

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस काफी तेज रफ्तार में थी और पुलिया पर मोड़ को काटते हुए उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है.

यह हादसा न केवल प्रशासन की लापरवाही की ओर इशारा करता है, बल्कि खराब सड़कों और पुलों की स्थिति पर भी सवाल खड़े करता है. स्थानीय ग्रामीणों ने इस मार्ग पर पहले भी कई बार हादसे की आशंका जताई थी और पुलिया की मरम्मत की मांग की थी. प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किया गया, लेकिन यह घटना भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए जरूरी सुधारों की मांग कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Water Crisis: खंडवा में इच्छा मृत्यु की मांग, महापौर बोलीं- कांग्रेस की सह पर कर रहे ऐसी बात

Topics mentioned in this article