Dussehra Event: देशभर में दशहरा पर्व मनाया जा रहा है. इसी तारतम्य में आज कटनी जिले के औद्योगिक नगरी कैमोर में परंपरागत रूप से दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें 101 फुट ऊंचे रावण का दहन होगा. यहां दशहरा उत्सव पिछले 86 सालों से मनाया जा रहा है. जिसमें कटनी सहित आसपास के कई जिलों के लोग शामिल होते है.
रामलीला का भी हो रहा आयोजन
कैमोर में एसीसी दशहरा उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में आयोजित रामलीला में आज शाम को 101 फुट रावण का दहन किया जाएगा. जो असत्य पर सत्य की जीत यानी विजयादशमी मनाया जाएगा. इसके पहले 9 दिनों तक चलने वाली मंचित रामलीला में आज दशहरे के दिन भगवान श्रीराम द्वारा इलेक्ट्रिक बाण चलाकर 101 फुट रावण का दहन किया जाएगा.
चार पीढ़ियों से बना रहे रावण
101 फुट ऊंचे रावण का पुतला बनाने का काम सलैया कुम्हारी गांव के वंशकार परिवार पिछले चार पीढ़ियों से करती आ रही हैं. जिसमें 40 सदस्यीय परिवार के सदस्य और अन्य लोगों की टीम डेढ़ महीने तक बांस, मिट्टी और कपड़े से पुतले को तैयार करती है. सबसे खास बात यह है कि पुतले को पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनाया जाता है, ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे.
ये भी पढ़ें रायपुर में 5 इन जगहों पर होगा दशहरे का बड़ा कार्यक्रम, पुलिस ने जारी किया पार्किंग स्थल और रूट चार्ट