जलती कार की डिग्गी में शव मिलने से हड़कंप, राख हुई डेड बॉडी; हत्या या हादसा की जांच में जुटी पुलिस

Umaria News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक जली कार की डिग्गी में शव मिला है. कार की डिग्गी में मिली शव पूरी तरह जल गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: उमरिया जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जलती कार की डिग्गी में एक शव मिला है. यह घटना जिले के पाली घुनघुटी थाना क्षेत्र के एनएच-43 से 50 मीटर दूर मदारी ढाबा के पास की है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने शुक्रवार रात के समय कार में आग लगने की सूचना दी थी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और कार में लगी आग को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया.

Advertisement

जलकर राख हुआ शव

शनिवार सुबह जब कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में एक इंसान का शव मिला, जो पूरी तरह जलकर राख हो चुका था. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके अलावा यह पहचान में नहीं आ पाया है कि शव किसी महिला का है या पुरुष का? घटनास्थल पर जिले के अलावा संभागीय पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. इस मामले में प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन असलियत पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.

Advertisement

जिम में एक्सरसाइज करते-करते आ गया हार्ट अटैक

वहीं, जबलपुर (Jabalpur) जिले में एक्सरसाइज के दौरान जीम में हार्ट अटैक (Heart Attack in Gym) से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान यतीश सिंघई (52) के रूप में हुई है. वे फिटनेस को लेकर काफी जागरूक थे और रोजाना जिम में वर्कआउट किया करते थे. उनके परिवार का शहर में कारोबार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- YouTube के सहारे लक्ष्य चौहान ने JEE परीक्षा किया फतह, डिफेंस में जाकर देश सेवा करना चाहता है छात्र

Topics mentioned in this article