रात होते ही खुदाई कर मुगलों के सोने के सिक्के ढूंढने लगा था पूरा गांव, प्रशासन ने खेत में लगाए CCTV कैमरे

Burhanpur Mughals Treasure: बुरहानपुर जिले के असीरगढ़ में लोग अचानक रात में एक खेत में खुदाई करने लगे थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने यहां सोने के सिक्के मिलने की अफवाह सुनी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Digging for Gold Coin: बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्राम असीरगढ़ में नेशनल हाईवे निर्माण के लिए खुदाई के दौरान मुगलकालीन सिक्के मिलने की अफवाह के बाद प्रशासन हरकत में आया है. यहां लोग रात में सोने की सिक्कों की खोज में खेत में खुदाई करने पहुंच गए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने उस खेत का निरीक्षण कर रात के समय पुलिस का पहरा लगा दिया है और खेत मालिक को खेत में सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत दी है. खेत मालिक हारून शेख ने लोगों द्वारा किए गए गड्ढों को भरकर खेत में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.

Advertisement

Advertisement

पुलिस भी कर रही गश्त

इसके अलावा खेत पर पुलिस भी लगातार गश्त कर रही है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को कोई सिक्का या खुदाई में सामान मिला है तो वह जिला प्रशासन को जमा कर दे. अब इस खेत में खुदाई करने के लिए मना किया गया है. कोई खेत में खुदाई करता पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

कुछ दिन पहले मिले थे सिक्के

दरअसल, कुछ दिन पहले नेशनल हाईवे निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा था. खुदाई के दौरान JCB ने एक दरगाह के पास की मिट्टी को हारून शेख नाम के किसान के खेत में डंप कर दिया. इसी दौरान मजदूरों को पुराने सिक्के मिले. इसके बाद पूरे गांव में ये खबर फैल गई कि खेत से मुगलकालीन सोने और चांदी के सिक्के निकल रहे हैं. बता दें कि इन दिनों चर्चा में चल रही फिल्म छावा में भी बुरहानपुर का जिक्र है. ये मूवी मुगलकाल की कहानी बयां कर रही है.

ये भी पढ़ें- खजाने की खुदाई के पीछे पागल हुए लोग, अब खेत के मालिक को मिली कड़ी चेतावनी

क्या कहते हैं इतिहासकार

गौरतलब है कि इतिहासकारों का कहना है कि बुरहानपुर मुगलकाल में धनवान शहर था. यहां सिक्के बनाने की टकसाल भी थी. कई लोग अपने खजाने को जमीन में छिपा देते थे. इतिहासकारों ने मांग की है कि अगर सिक्के मिल रहे हैं तो प्रशासन उन्हें संग्रहालय में रखने की व्यवस्था करे.
 

Topics mentioned in this article