Electrocuted Death: मध्य प्रदेश में जबलपुर में बुधवार रात नवरात्रि पर सजे एक दुर्गा पंडाल के पास खेल रहे दो बच्चों की कंरट लगने से मौत हो गई. हादस बरगी हिल्स इलाके में हुआ, जहां मां दुर्गा के पंडाल में बिजली के खंभे से करंट दौड़ गया. पंडाल के पास खेल रहे करंट की चपेट में आ गए और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-Giant Killer: एक झटके में 5 फुट की बकरी को निगल गया 22 फुट लंबा अजगर, मंजर देख ग्रामीणों की छूटी कंपकंपी
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मासूमों की मौत की जांच के आदेश दिए
गौरतलब है दुर्गा पंडाल में करंट की चपेट में आने से मारे गए मासूमों की पहचान क्रमशः 10 वर्षीय वेद श्रीवास और 8 वर्षीय आय़ुष झारिया के रूप में हुई है. तिलवारा थाना क्षेत्र के बरगी हिल्स में हुए हादसे पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं.
बिजली के खंभे के माध्यम से फैला करंट, जिसके संपर्क में बच्चे आ गए
मामले पर उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अनुराग सिंह ने बताया कि करंट एक खंभे के माध्यम से फैल गया, जिसके संपर्क में बच्चे आ गये और उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आयोजकों ने पंडाल के लिए उचित बिजली कनेक्शन लिया था, लेकिन बाहरी सजावट के लिए ऐसा नहीं किया था.
ये भी पढ़ें-Shocking News: साल 2023 में हुई अधिकांश मौतों की सामने आई वजह? स्टडी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा!
परिजनों को मंत्री ने 2-2 लाख रुपए की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए
करंट हादसे में मारे गए दो मासूमों की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आशीष जैन ने कहा कि बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मंत्री राकेश सिंह ने जिलाधिकारी से बातचीत कर दोनों पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया.
रानी दुर्गावती उत्सव समिति के खिलाफ अवैध विद्युत कनेक्शन का केस दर्ज
उल्लेखनीय है हादसा रानी दुर्गावती उत्सव समिति के पंडाल में हुआ. समिति के खिलाफ अवैध विद्युत कनेक्शन का केस दर्ज कर लिया है. बरगी हिल्स में चीफ इंजीनियर ऑफिस के सामने सजे दुर्गा पंडाल में करंट से मारे गए दो मासूम की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों की पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.