मिशन 2028 में जुटी AIMIM, प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन बोले- एक नहीं, एक लाख धीरेंद्र शास्त्री भी पैदा हो जाए तो...

MP AIMIM: एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन अली खान ने ताजपोशी के बाद से लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. सोमवार को मुस्लिम बहुल बुरहानपुर जिले के दौरे पर पहुंचे मोहसिन अली खान ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को आड़ों हाथ लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP STATE AIMIM PRESIDENT, MOHSIN ALI KHAN ATTACKED ON DHIRENDRA SHASTRI PADYATRA, BURHANPUR, MP

Mission 2028: MP विधानसभा चुनाव 2028 के मद्देनजर एमआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुउद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश की कमान पूूर्व कांग्रेसी मोहसिन अली खान को सौंपी है. मिशन 2028 के तहत पार्टी को प्रदेश में मजबूत करने में जुटे प्रदेश अध्यक्ष ने बुरहानपुर दौरे पर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.  

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन अली खान ने ताजपोशी के बाद से लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. सोमवार को मुस्लिम बहुल बुरहानपुर जिले के दौरे पर पहुंचे मोहसिन अली खान ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को आड़ों हाथ लिया. 

ये भी पढ़ें-Hen With Four Leg: चार टांगों वाली मुर्गी, कुदरत के करिश्मे ने चौंकाया, देखने के लिए उमड़ रही भीड़!

नब्ज टोटलने के लिए लगातार प्रदेश दौरा कर रहे हैं एआईएमआईएम अध्यक्ष 

गौरतलब है मध्य प्रदेश में लोगों की नब्ज टोटलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन अली खान लगातार दौरा कर रहे हैं. सोमवार को बुरहानपुर पहुंचे मोहसिन अली खान कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होने दावा किया कि वह साबित कर देंगे कि कांग्रेस के टिकट बीजेपी तय करती है और कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के फैसले भी बीजेपी द्वारा लिए जाते हैं.

मोहसिन अली खान ने पार्टी के लिए बीजेपी और कांग्रेस को बताया चुनौती

पार्टी का रोडमैप बताते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि, जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के फार्मूले के तहत प्रदेश में पार्टी को स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल उनके लिए चुनौती हैं. बीजेपी की बी टीम के सवाल पर उन्हों कहा कि, हम बी टीम है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के लिए राजनैतिक प्रतिस्पर्धी के रूप में बी टीम हैं.

ये भी पढ़ें-40 सेकेंड में दरवाजे पर खड़ी ग्रैंड विटारा ले उड़े शातिर चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

बागेश्वर धाम के हिंदू राष्ट्र बनाने के सवाल पर टिप्पणी करते हुए मोहसिन ्अली खान ने कहा कि एक धीरेंद्र शास्त्री क्या, एक लाख धीरेंद्र शास्त्री भी भारत की एकता को नहीं तोड़ सकते हैं. साथ ही कहा कि मुसलमान, ईसाई और कामरेड के बिना यह देश पूरा नहीं हो सकता है.

 मुसलमान ईसाई और कामरेड के बिना यह देश पूरा नहीं हो सकता हैं

वहीं, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने को लेकर निकाली जा रही पद यात्रा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा आरएसएस के संस्थापक हैडग्वार ने अपनी एक किताब में लिखा है कि भारत के तीन दुश्मन मुसलमान ईसाई और कामरेड, लेकिन हम कहते हैं कि मुसलमान ईसाई और कामरेड के बिना यह देश पूरा नहीं हो सकता हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!