पंचायत की सबसे बड़ी कार्रवाई, 16 नवनिर्मित दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानिए क्या है मामला? 

Panchayat News: अवैध कब्जे को तोड़े जाने का है यह मामला खोड़ पंचायत का है, यहां खोड़ गांव में गोरा-टीला के मुख्य मार्ग बनी सोलह अवैध दुकानों (Illegal shops) पर बुलडोजर चला कर तोड़ दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक खोड़ आदिम जाति कल्याण बालिका छात्रावास (Tribal Welfare Girls Hostel) के सामने बल्लू पुत्र प्रेमा साहू एवं अरविंद पुत्र केदार साहू के द्वारा पिछले दो माह पूर्व से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bulldozer Action in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri District) में खोड़ ग्राम पंचायत (Khod Gram Panchayat) में प्रशासन ने अतिक्रमण (Encroachment) कर बनाई गई 16 दुकानों को एक साथ जमीदोज कर दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि अतिक्रमण को लेकर पंचायत स्तर (Panchayat Level) पर दुकानों को तोड़ने की यह सबसे बड़ी कार्यवाही (Big Action) है. इस कार्यवाही के दौरान मौके पर प्रशासनिक अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल (Police Force) मौजूद थी.

ऐसे समझिए पूरा मामला

अवैध कब्जे को तोड़े जाने का है यह मामला खोड़ पंचायत का है, यहां खोड़ गांव में गोरा-टीला के मुख्य मार्ग बनी सोलह अवैध दुकानों (Illegal shops) पर बुलडोजर चला कर तोड़ दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक खोड़ आदिम जाति कल्याण बालिका छात्रावास (Tribal Welfare Girls Hostel) के सामने बल्लू पुत्र प्रेमा साहू एवं अरविंद पुत्र केदार साहू के द्वारा पिछले दो माह पूर्व से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. इसी दौरान शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने पिछोर जाते हुए इस निर्माण को देख लिया था और तुरंत हल्का पटवारी व तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.

इसी दौरान पंचायत सचिव के द्वारा उक्त निर्माण के संबंध में अनेकों बार नोटिस जारी किए गए लेकिन लगातार नोटिस पहुंचने के बाद भी निर्माणकर्ताओं के द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन 16 नवनिर्मित दुकानों को जेसीबी (JCB) से गिराकर जमी दोज किया.

इस दौरान पिछोर तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर, खोड़ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता, पंचायत सचिव सुरेंद्र शर्मा, हल्का पटवारी हेमन्त शर्मा, चौकीदार और चौकी खोड़ व थाना भोंती थाना की पुलिस मौके पर तैनात रही.

यह भी पढ़ें : हमें न्याय कैसे मिलेगा साहब! यहां दुकानों पर चला बुलडोजर , महिलाओं के विरोध पर मिला अल्टीमेटम

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bulldozer Justice in MP: गोमांस मिलने पर इन 11 लोगों के घरों पर चला बुलडोजर

यह भी पढ़ें : 35 चीता ट्रैकर्स ने छोड़ा काम, मांस कटवाने पर हड़ताल, कूनो में क्यों मच गया बवाल? देखिए NDTV पड़ताल

यह भी पढ़ें : Ujjain Rape Case: काम की तलाश में आयी आदिवासी महिला से गैंगरेप, 1.5 किलोमीटर तक अर्धनग्न हालत में भागी

Advertisement
Topics mentioned in this article