Budhni Bypoll 2024: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल (Rajkumar Patel) ने गुरुवार को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया. वहीं पार्टी ने बुधनी और विजयपपुर उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी.
कांग्रेस उम्मीदवार पटेल ने सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विवेक तनख़ा, कांति लाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा, आरिफ मसूद, तौफीक अकील सहित कई वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक पहुंचे. इन नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और राजकुमार पटेल को विजयी बनाने के लिए आह्वान किया.
नहीं दिखे दिग्विजय और कमलनाथ
नामांकन रैली में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, अरुण यादव सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित नहीं रहे. जिस तरह मौजूदा चुनाव में बीजेपी में गुटबाजी नजर आ रही है, यह कांग्रेस के लिए एकजुटता दिखाने का अच्छा मौका हो सकता था, लेकिन इन नेताओं के मौजूद नहीं होने से कांग्रेस भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई.
ये है स्टार प्रचारकों की सूची
दो सीटों पर उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारक बनाये गए हैं. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं. वहीं उप नेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व विधायक सज्जन सिंह वर्मा, विधायक विक्रांत भूरिया भी स्टार प्रचारक बनाये गए हैं. जबकि नकुल नाथ का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है.
ये भी पढ़ें- Sugam App: प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन हुआ आसान, सुगम ऐप से घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्री, जानें पूरा प्रोसेस